Terror Module: पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन आतंकी दबोचे

Terror Module: पंजाब पुलिस और सुरक्षाबलों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। तरनतारन जिले में आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) का भंडाफोड़ किया है और तीन आतंकी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2023-08-13 10:20 GMT

Terror Module: पंजाब में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। इसी बीच, पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। राज्य के तरनतारन (Tarn Taran) में आंतकी गतिविधियों से संबंधित तीन आतंकियों को अरेस्ट किया गया है। जिन आतंकी को अरेस्ट किया है, उनकी पहचान सुखमनप्रीत, प्रदीप और अक्षम के रूप में हुई है। पुलिस (Punjab Police) की कार्रवाई के दौरान इन सभी से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। यह सभी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

तरनतारन में एक ड्रोन भी बरामद

पंजाब के तरनतारन में एक तरफ तो पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकी मॉड्यूल (Terrorist Module) का भंडाफोड़ किया। वहीं, जिले में ही बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सीमा के पास से ड्रोन भी बरामद किया है। खुफिया एजेंसी की जानकारी के आधार पर बीएसएफ (BSF) के जवानों ने तरनतारन के बाहरी इलाके के गांव लखना में सर्च ऑपरेशन चलाया था। हालांकि, ड्रोन (Drone) के जरिये कुछ नशीला पदार्थ तो नहीं गिराया गया है, उसकी भी जांच की जा रही है।

इससे पहले भी आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

इससे पहले मई माह में भी पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था। पुलिस ने वांछित आतंकवादियों लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा और सतबीर सिंह से जुड़े एक गुर्गे को अरेस्ट किया था। पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया था कि गुर्गे गुरभेज सिंह को विशेष इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि गुरभेज सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह गोइंदवाल साहिब जेल से छूटकर बाहर आया था। उन्होंने कहा कि उसके कब्जे से 10 पिस्टल भी बरामद की गई थी। शुरुआती जांच के आधार पर उन्होंने कहा कि गुरभेज को पैसों की बहुत जरूरत थी और गैंगस्टरों (Gangsters) ने उसे अपने लिए काम करने का लालच दिया था।

Tags:    

Similar News