Video : सत्ता में आते ही AAP विधायक के बदले ठाठ, स्कूटर से नामांकन दाखिल करने वाले MLA करोड़ों की गाडी में पहुंचे विधानसभा

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सादगी के भले ही लाखो दावे करे, लेकिन उनके विधायकों की रईसी गिरी बेनकाब हो रही है। ऐसा ही मामला लुधियाना पश्चिम (Ludhiana West) से सामने आया है। जहां आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी (Gurpreet Gogi) का इन दिनों में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है।;

Update: 2022-05-06 08:04 GMT

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सादगी के भले ही लाखो दावे करे, लेकिन उनके विधायकों की रईसी गिरी बेनकाब हो रही है। ऐसा ही मामला लुधियाना पश्चिम (Ludhiana West) से सामने आया है। जहां आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी (Gurpreet Gogi) का इन दिनों में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके करोड़ों रुपये की कार में घूमने का है।

दरअसल वह बुधवार को पीली पोर्शे कार (Porsche Car) से अपने ऑफिस पहुंचे थे। उनकी करोड़ों रुपये की कार को देख हर कोई लोग हैरान रह गए। क्योंकि गुरप्रीत गोगी विधानसभा चुनाव से पहले अपना नामांकन करने स्कूटर से पहुंचे थे और इसे लेकर चर्चा भी हुई थी। अब विधायक गुरप्रीत का जो वीडियो वायरल ( Video Viral) हो रहा है, उसमें गुरप्रीत गोगी चमचमाती पीले रंग की पोर्श कार की सवारी करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आप विधायक अपनी पोर्श कार से विधानसभा पहुंचे थे। वही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कपड़े से कार की सफाई कर रहा है, तभी विधायक किसी एक शख्स को लेकर ऑफिस से बाहर आते है और कार की छत और पिछले हिस्से को खोलकर वे कार में बैठ जाते हैं। जानकारी के मुताबिक इस पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कार उनके बेटे की है।

वही इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने विधायक पर निशाना साधना है। भाजपा (BJP) की युवा शाखा के राष्ट्रीय सचिव तंजेंद्र सिंह बग्गा (Tanjendra Singh Bagga) ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अब आम आदमी करोड़ों की कार भी नहीं चला सकता? वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ( Tarun Chugh) ने कहा, ''वाह, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी...चुनाव से पहले स्कूटर...जीतने के बाद करोड़ों की पोर्श कार..लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी जी अपनी पोर्श में कार से ऑफिस पहुंचे... यह वही शख्स है जो स्कूटर पर नॉमिनेशन भरने गए थे। धोखा देने का यह खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

Tags:    

Similar News