Sidhu Moosewala पर बनेगी फिल्म, हत्या की साजिश से लेकर अपराध तक अब पर्दे पर नजर आएगी पूरी घटना
Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोइंग को देखते हुए मूसेवाला की हत्या को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी हो रही है। मूसेवाला के फैंस के लिए खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है।;
Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने संगीत प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया। अब मूसेवाला के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सिद्धू मूसेवाला का हत्या किसने, कैसे और क्यों की? यह सब सवाल सिंगर की हत्या के बाद से सबके जेहन में घूम रहे हैं। हालांकि, सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई पहले ही ले चुके हैं। अब सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के पीछे की कहानी लोग बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
'Who Killed sidhu Moosewala'
दरअसल, अंधाधुन, मोनिका ओ माय डार्लिंग और स्कूप जैसी फिल्मों के लिए मशहूर प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स के गुरु श्रीराम राघवन ने किताब 'हू किल्ड मूसेवाला?' के राइट्स खरीद लिए हैं। बता दें कि यह किताब क्रिमिनल पत्रकार जुपिंदरजीत सिंह द्वारा लिखी गई है। इस किताब में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की परतों की पोल खोल कर रख दी है। यह किताब सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू के जीवन में अपराध, पॉपुलैरिटी और ट्रेजडी की कहानी बताती है।
'सिंगर की मौत पर बारीकी से पड़ताल की कहानी'
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोइंग को देखते हुए मूसेवाला की हत्या को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी हो रही है। दिवंगत सिंगर मूसेवाला पर लिखी किताब 'हू किल्ड मूसेवाला' की कहानी अब लोग सिनेमाघरों में देख सकेंगे। इसमें सिद्धू मूसेवाला के जन्म से लेकर मर्डर तक से जुड़ी कई चीजें दिखाई जाएंगी। इस किताब में पंजाब में ड्रग्स और हिंसा के बढ़ते तांडव के जरिए गैंगस्टरों के बढ़ते प्रभाव का भी जिक्र है और इसी के साथ सिंगर के मौत पर बारीकी से पड़ताल की भी कहानी है। यह किताब एक ऐसी इंडस्ट्री की अंधेरी स्थिति की व्यापक तस्वीर पेश करती है, जिसे अक्सर ग्लैमराइज किया जाता है।
पिछले साल हुई थी हत्या
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल मई में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। 28 साल की उम्र में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसेवाला ने बहुत नाम कमाया था। मूसेवाला की हत्या ने न सिर्फ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को, बल्कि फिल्मी जगत को हिलाकर रख दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाबी गीतों को अपने ही अंदाज में गाने के लिए बेहद मशहूर रहे सिद्धू मूसेवाला की गायकी का अंदाज कुछ ऐसा था कि दुनिया भर के युवा सिद्धू के गानों से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते थे।
ये भी पढ़ें:- CM Bhagwant Mann Open Debate: 'मैं पंजाब बोलता हूं', बड़ी बहस की शुरुआत, सीएम भगवंत मान ने एसवाईएल का उठाया मुद्दा