Punjab: मान की कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला, 28-29 नवंबर को बुलाया विधानसभा सत्र, ये होगा एजेंडा
Punjab Winter Session: पंजाब में सीएम भगवंत मान के मंत्रिमंडल ने आज बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सीएम मान की कैबिनेट ने राज्यपाल को 28 और 29 नवंबर को दो दिवसीय विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने की सिफारिश की है।;
Punjab Winter Session: पंजाब की भगवंत मान सरकार की कैबिनेट ने आज सोमवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) को 28 और 29 नवंबर को दो दिवसीय विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने की सिफारिश की है। यह निर्णय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। बता दें कि बीते 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए आदेश के बाद यह विधानसभा सत्र को बुलाने का फैसला लिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को लगाई फटकार
दरअसल, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 19-20 जून को पंजाब सरकार की तरफ से बुलाए गए विधानसभा को अवैध बताया था। जिसको लेकर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में राज्यपाल को फटकार लगाई थी। हालांकि, अब पंजाब सरकार ने राज्यपाल से मंजूरी लेने के लिए सिफारिश की है। विधानसभा सत्र की शुरुआत 28 नवंबर को दिवंगतों को श्रद्धांजलि के साथ होगी। दो दिवसीय सत्र में कामकाज का एजेंडा शीघ्र ही बिजनेस एडवाइजरी समिति द्वारा लिया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करीब 5 दिन पहले ही विधानसभा के चौथे सत्र को स्थायी तौर पर बढ़ाने की प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। इसके बाद 20-21 अक्टूबर को बुलाई गई बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
'सीएम मान और राज्यपाल के बीच लंबे समय से तल्खी'
जाहिर है कि सीएम भगवंत मान और राज्यपाल पुरोहित के बीच लंबे समय से तल्खी चल रही है। ये बात किसी भी छिपी नहीं है। दरअसल, विधानसभा में पास बिलों पर राज्यपाल ने दस्तखत नहीं किए, जिसके बाद सीएम और राज्यपाल के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। इसके बाद सीएम मान ने राज्यपाल पर बिलों का अटकाने का आरोप लगाते हुए विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को कहा था। वहीं, जब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने राज्यपाल को फटकार लगाई और कहा कि आप आग से खेल रहे हैं। लोकतंत्र सही मायने में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हाथों से चलता है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद अब माना जा रहा है कि 28 और 29 नवंबर को दो दिवसीय विधानसभा सत्र शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Liquor Scam: संजय सिंह की जमानत याचिका पर ED को 'सुप्रीम' नोटिस, गिरफ्तारी को दी थी चुनौती