विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना करते हुए गेंदबाज ने बताया सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

Virat Kohli And Steve Smith : ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बहुत उम्दा क्रिकेटर है, और उनमे बहुत काबिलियत है लेकिन जब मै स्टीव स्मिथ और उनकी बात करूंगा तो स्मिथ को विराट से ऊपर रखूंगा। इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि स्टीव स्मिथ ने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया;

Update: 2020-05-26 09:25 GMT

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बताया और स्टीव स्मिथ की तुलना ब्रैडमैन से कर दी। ब्रेट ली इंस्टाग्राम लाइव वीडियो चैट में ज़िम्बावे के क्रिकेटर से बात करते हुए इन बातों को सामने रखा।

ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली बहुत उम्दा क्रिकेटर है, और उनमे बहुत काबिलियत है लेकिन जब मै स्टीव स्मिथ और उनकी बात करूंगा तो स्मिथ को विराट से ऊपर रखूंगा। इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि स्टीव स्मिथ ने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया, और मुश्किल मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया।

विराट की तकनीक अच्छी - ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों में शामिल ब्रेट ने कहा कि विराट कोहली के पास बल्लेबाजी की अच्छी तकनीक है, उनके शॉट लाजवाब होते हैं। विराट कोहली अच्छे कप्तान भी है, वहीं स्टीव स्मिथ ने पिछले 2 सालों से बहुत प्रभावित किया है। स्मिथ ने मुश्किल दौर के साथ मानसिक दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जो अच्छे बल्लेबाज की निशानी है। ब्रेट ली ने कहा कि दोनों ही क्रिकेटर्स की तुलना करना बहुत ही मुश्किल है, और कुछ कह नहीं सकते क्या कल विराट को मै स्टीव स्मिथ से ऊपर रखूं।

Also Read- Harbhajan Singh करना चाहते हैं क्रिकेट वापसी, चयनकर्ता को लेकर जताई नाराजगी

आपको बता दें कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना हमेशा की जाती है, क्योंकि दोनों की बल्लेबाजी शैली प्रभावित करने वाली होती है। दोनों क्रिकेटर आईपीएल में भी कप्तानी करते हैं, विराट कोहली जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल की कमान संभालते हैं।

Tags:    

Similar News