China Earthquake: चीन में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, 111 लोगों की मौत, 230 से ज्यादा घायल

चीन के गांसु-किंघई सीमा क्षेत्र में मंगलवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। जिसकी वजह से 111 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 230 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।;

Update: 2023-12-19 01:35 GMT

China Earthquake: चीन के गांसु-किंघई सीमा क्षेत्र में मंगलवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। जिसकी वजह से 111 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 230 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी है और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई थी । वहीं चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। ईएमएससी का कहना है कि यह भूकंप 35 किमी की गहराई पर आया। जिसका केंद्र गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू से 102 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था। हालांकि, आधिकारिक रिपोर्टों में यह नहीं बताया गया है कि भूकंप के बाद कोई लापता हुआ है या नहीं। आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी की मानें, तो भूकंप का केंद्र दो उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के बीच सीमा से 5 किमी दूर था। कहा जा रहा है कि किंघई प्रांत के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए।

गासु में मौके पर चल रहा राहत- बचाव का कार्य 

खबरों की मानें, तो चीन के गाजु में जहां भूकंप आया था। वहां पर मंगलवार की सुबह का तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे था। इन दिनों चीन का अधिकांश हिस्सा जमा देने वाली ठंड से जूझ रहा है क्योंकि पिछले सप्ताह शुरू हुई शीत लहर पूरे देश में जारी है। चीन की मीडिया का कहना है कि बचाव और राहत का कार्य चल रहा है। रेस्क्यू टीम लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हुई है। 

1900 के बाद आया तीसरा बड़ा भूकंप 

राज्य टेलीविजन का कहना है कि प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि भूकंप के झटके काफी तेत थे। जो 1900 के बाद से भूकंप के केंद्र के 200 किमी के भीतर 6 तीव्रता से ज्यादा के तीन झटकों में से एक था।

ये भी पढ़ें- लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी 45 विपक्षी सांसदों पर एक्शन, शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित, देखें लिस्ट 

Tags:    

Similar News