Haribhoomi Explainer: आज पूरी दुनिया मना रही विश्व दूरसंचार दिवस, जानिये थीम, उद्देश्य और इतिहास

Haribhoomi Explainer: आज के समय में जब आप अपने घर पर बैठकर स्मार्टफोन पर यह खबर पढ़ रहे हैं, तो आपको यह पता होगा कि यह दूरसंचार के माध्यम से संभव हो सका है। आज 17 मई को जब सारी दुनिया World Telecommunication Day (विश्व दूरसंचार दिवस) मना रही है, तो यह भी संचार के माध्यम से ही संभव है। आज के समय में संचार के माध्यम से ही लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसी के महत्व, उपयोगिता और उद्देश्य को लेकर United Nations (संयुक्त राष्ट्र) द्वारा वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे मनाया जाता है। हरिभूमि एक्सप्लेनर में आपको इस दिवस के उद्देश्य, थीम और इतिहास के बारे में बताएंगे।;

Update: 2023-05-17 07:43 GMT

Haribhoomi Explainer: आज के समय में जब आप अपने घर पर बैठकर स्मार्टफोन पर यह खबर पढ़ रहे हैं, तो आपको यह पता होगा कि यह दूरसंचार के माध्यम से संभव हो सका है। आज 17 मई को जब सारी दुनिया विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecommunication Day) मना रही है, तो यह भी संचार के माध्यम से ही संभव हुआ है। आज के समय में संचार के माध्यम से ही लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। दूरसंचार क्रांति में भारत जैसे कई देश अग्रसर हैं, वहीं कई देश पिछड़े हुए हैं। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ( United Nations) द्वारा वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे मनाया जाता है। हरिभूमि एक्सप्लेनर में आपको वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे की थीम, उद्देश्य और इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं। 

क्यों मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस

विश्व दूरसंचार दिवस का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, स्मार्टफोन, मोबाइल और संचार प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। दुनिया में उन लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है, जो अब तक इससे अछूते रहे हैं और उनको इसकी उपयोगिता से परिचित कराना है। आज के समय में भी दुनिया ऐसे लाखों लोग हैं, जो इस तकनीक से जुड़कर इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था। 

क्या है विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास

• विश्व दूरसंचार दिवस 1969 से प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) की स्थापना 17 मई 1865 में हुई थी, जब पेरिस में प्रथम अंतरराष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किया गया था।

• वर्ष 1973 में कार्यक्रम को स्पेन के मलागा-टॉर्मोलिनोस के आईटीयू के प्लेपोटेंटरी सम्मेलन में आरंभ किया गया था। नवंबर 2005 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इनफॉर्मेशन सोसाइटी के विश्व शिखर सम्मेलन में 17 मई को वर्ल्ड इनफॉर्मेशन सोसाइटी डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

• इसके अगले वर्ष नवंबर 2006 में एंटाल्या, तुर्की में हुए आईटीयू प्लेनिपोटेंटरी सम्मेलन में वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे और इनफॉर्मेशन सोसाइटी डे, दोनों को एक साथ 17 मई को मनाने का निर्णय लिया गया।

क्या है विश्व दूरसंचार दिवस 2023 की थीम (Theme)

वर्ष 2023 में वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन और इनफॉर्मेशन सोसाइटी डे (WTSID) की थीम 'सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना' (empowering the least developed countries trough information and communication technologies) है। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों से सबसे कम विकसित देशों में यूनिवर्सल कनेक्टिविटी और डिजिटल परिवर्तन (universal connectivity and digital transformation) को बढ़ावा देने के लिए अपने Partner2Conncet Digital Coalition के साथ संकल्प लेने का आह्वान किया है।

क्या कहते हैं International Telecommunication Union के आंकड़े 

• आईटीयू के आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में दूरसंचार मामले में कम विकसित देश (LDC) में 36 फीसदी लोग ऑनलाइन थे, जबकि एलडीसी की तुलना में बाकी दुनिया में 66 फीसदी लोग ऑनलाइन थे। आईसीटी के आंकड़ों के अनुसार 'ऑनलाइन' होने का मतलब पिछले तीन महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ हो।


• वर्ष 2022 में एलडीसी देशों में 407 मिलियन यानी 40 करोड़ से अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि 720 मिलियन यानी 70 करोड़ से अधिक लोग ऑफलाइन थे।

• एलडीसी देशों में ऑफलाइन लोगों की संख्या global offline population के मुकाबले 27 फीसद हैं, जबकि इन देशों में वैश्विक आबादी की मात्रा 14 फीसद आबादी निवास करती है।

डिजिटल सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव का रोडमैप

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने डिजिटल सहयोग के लिए लिए एक रोड मैप जारी किया है। इसमें आठ बिंदु हैं। नीचे पढ़िये कौन से हैं वे आठ बिंदु।

• 2030 तक यूनिवर्सल कनेक्टिविटी को प्राप्त करना।

• डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं को बढ़ावा देना।

• सबसे कमजोर सहित सभी लोगों के लिए डिजिटल समावेश सुनिश्चित करना।

• डिजिटल क्षमता-निर्माण को सुनिश्चित करना।

• डिजिटल युग में मानवाधिकार नियमों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना।

• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक सहयोग को समर्थन।

• डिजिटल वातावरण में विश्वास और सुरक्षा को बढ़ावा देना।

• डिजिटल सहयोग के लिए अधिक प्रभावी आर्किटेक्चर का निर्माण करना।

आप भी WTISD के सेलिब्रेशन में हिस्सा ले सकते हैं 

गूगल पर जाइए और World Telecommunication Day UN सर्च कीजिए। यूएन की वेबसाइट पहले पेज पर आएगी, क्लिक करें। इसके बाद पहले पेज पर World Telecommunication and Information Society Day का पेज खुलकर आएगा, नीचे स्क्रॉल करने पर Participate लिखकर आएगा। वहां क्लिक और रजिस्ट्रेशन करके आप इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बन सकते हैं। 

Tags:    

Similar News