पंजाब में वायुसेना का एक फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा
पंजाब में वायुसेना का एक फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश (Crashes) हो गया है। इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया है।;
पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट एमके पांडेट विमान में फंस गया था। आनन-फानन में किसी तरह से पायलट अपनी जान बचाकर बाहर निकल आया। यह घटना शुक्रवार दोपहर नवांशहर जिले के चुहाड़पुर की है।
बताया जा रहा है कि दोपहर में अचानक आसमान से एक गुब्बारे की तरह जमीन पर गिरता नजर आया। यह देख आसपास के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां देखा कि एक फाइटर प्लैन मिग-29 क्रैश होकर खेत में गिर गया है और उसमें भीषण आग लग गई।
#UPDATE A MiG-29 fighter aircraft crashed today near Hoshiarpur district of Punjab. The pilot managed to eject safely: IAF officials https://t.co/ybYgQ3hts2
— ANI (@ANI) May 8, 2020
इसके चलते खेत में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी जिला पुलिस को दी। सूचना पाकर जिला पुलिस मौके पर पहुंच गए। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से बेदखल करने में कामयाब रहा। हालांकि हमारी टीम फाइटर प्लैन क्रैश होने के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।