कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- अगर ये काम हो गया तो सब को लाभ होगा

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से मांग की है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शर्तों पर ढील दी जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीबों को फायदा पहुंच सके।;

Update: 2019-06-01 05:09 GMT

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से मांग की है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शर्तों पर ढील दी जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीबों को फायदा पहुंच सके। इस मामले में उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपील की। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो इस लाभ से वंचित रह जाते हैं। अगर इस योजना के शर्तों के बदलाव की जाए तो बहुत से गरीब परिवारों को लाभ मिल सकता है।

उन्होंने पीएम मोदी के साथ साल 2018 में हुई मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में इस स्किम का लाभ बहुत कम लोगों को ही हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना को जारी रखते हुए उनकी सरकार सभी परिवार को पक्के सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। थोड़ी ढिल दी जाए तो बड़े पैमाने पर लोगों को इस स्किम का लाभ होगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News