नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली
कांग्रेस नेता व पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर विकास न होने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया है। सिद्धू ने कहा कि वाराणसी की गंगा बहुत मैली हो गई है।;
कांग्रेस नेता व पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर विकास न होने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया है। सिद्धू ने कहा कि वाराणसी की गंगा बहुत मैली हो गई है। उन्होंने कहा कि गंगा पर पांच सालों के कार्यकाल में एक बार भी बैठक नहीं हुई। गंगा की सफाई का काम अभी तक पूरी नहीं हुई। पीएम मोदी अपने झूठ की लहर में डूबेंगे।
LIVE: Press briefing by Shri Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) and Shri @JaiveerShergill. https://t.co/dFaF355sXC
— Congress Live (@INCIndiaLive) May 6, 2019
उन्होंने आगे कहा कि 2 फीसदी गांव में भी इंटरनेट नहीं चल रहा। पीएम मोदी बीएसएनएल को बेचने की तैयारी में हैं इसीलिए बीएसएनएल को घाटे में दिखाया जा रहा है। पीएम मोदी ने 40 करोड़ लोगों के स्किल्ड होने की बात कहा था। केवल 40 लाख लोगों को प्रशिक्षण मिला वहीं 10 फीसदी को रोजगार।
सिद्धू ने आगे कहा कि पीएम मोदी केवल वाराणसी की जनता को दर्शन देने आते हैं। वे केवल फ्लैगशीप का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कांग्रेस की तुलना अरबी घोड़े से की तो वहीं बीजेपी को प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App