पंजाब में स्कूल के अंदर 8 साल की छात्रा के साथ बलात्कार, मामला दर्ज
पुलिस सब इंस्पेक्टर हरकिशन सिंह ने बताया कि आरोपी 10वीं के छात्र को गिरफ्तार कर अमृतसर में किशोर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को सुधार गृह भेज दिया।;
पंजाब में अमृतसर जिले के ब्यास में एक छात्र के द्वारा स्कूल के अंदर आठ साल की छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि ब्यास में एक निजी स्कूल के अंदर 15 साल के नाबालिग छात्र ने आठ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया है।
पुलिस सब इंस्पेक्टर हरकिशन सिंह ने बताया कि आरोपी 10वीं के छात्र को गिरफ्तार कर अमृतसर में किशोर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को सुधार गृह भेज दिया। यह वारदात 13 दिसंबर की है।
इस घटना से गुस्साए कई अभिभावक स्कूल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्कूल अधिकारियों पर सुरक्षा करने में विफल रहने आरोप लगाया।
पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता सुबह स्कूल छोड़कर चले गए। बाद में स्कूल अधिकारियों की तरफ से बच्ची के पिता फोन पर जानकारी दी गई आपकी बच्ची रो रही है। बाद में पिता को बताया गया कि बच्ची के साथ एक छात्र ने गलत व्यवहार किया। पिता बच्ची को घर ले गए।
घर पहुंचे के बाद बच्ची ने परिजन से तेज दर्द की शिकायत की और अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजन ने थाने जाकार शिकायत की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
प्रदर्शनकारी अभिभावकों का आरोप है कि क्राइम की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कूल परिसर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल ले गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। डीएसपी ने कहा है कि मामले में जांच जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App