पंजाब में कोरोना ने एक और मासूम बच्चे की जान ली, कुल संक्रमित केस 2135
पंजाब में एक ढाई महीने कोरोना संक्रमित (Corona Infected) बच्चे की मौत हो गई।;
पंजाब में कोरोना केस की रफ्तार काफी तेजी से आगे निकलता जा रहा है। इस बीच गुरुवार को अमृतसर के जीएनडीएच अस्पताल में भर्ती एक ढाई महीने बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निमोनिया, खांसी और जुकाम के चलते बच्चे को 3 दिन पहले भर्ती कराया गया था।
बुधवार को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इससे पहले फगवाड़ा में कोरोना से एक 6 महीने बच्ची की मौत (Corona Death) हुई थी।
गुरुवार को 20 नए केस (Corona Cases) आए पाए गए। इनमें से हाेशियारपुर में 7, गुरदासपुर और अमृतसर में 4-4, लुधियाना और पठानकोट में 2-2, जालंधर में 1 केस आया। इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 2135 पर पहुंच गया है।
उधर, गुरदासपुर के बटाला में 4 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं। इनमें 2 की डिलीवरी हो चुकी है और 2 का इलाज चल रहा है। महिला पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सेहत विभाग के 22 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया।
इसके अलावा महिलाओं की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाई जा रही है। हालांकि सभी नवजात पूरी तरह स्वस्थ्य है।