2019 Cricket World Cup India Team: 12 वर्ष के बाद विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक हुए भावुक, कही ये बात

2019 Cricket World Cup India Team: पहली बार कार्तिक को 2007 में वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी। 12 वर्ष के बाद विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भावुक बयान दिया है।;

Update: 2019-04-16 14:54 GMT

2019 Cricket World Cup India Team

12 वर्ष के बाद विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना एक सपने के सच होने जैसा है। कार्तिक और ऋषभ पंत में टक्कर थी हालांकि अनुभव के आधार पर कार्तिक बाजी मार ले गए। पंत को काफी समय से एमएस धोनी के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि पंत और अंबाती रायडू टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।



विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक हुए भावुक

12 वर्ष के बाद वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि लंबे समय के बाद विश्व कप टीम का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है। ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है और मैं बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं। एक टीम के तौर पर हमने कुछ विशेष किया है और मैं भी इस यात्रा का हिस्सा रहा हूं। मैं वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनना चाहता था।

12 वर्ष के बाद विश्व कप टीम में मिली जगह

यह केवल दूसरी बार है जब दिनेश कार्तिक ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है। पहली बार कार्तिक को 2007 में वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी। 12 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कार्तिक भारतीय वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। कार्तिक का युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस होड़ में कार्तिक से आगे चल रहे थे हालांकि अनुभव के आधार पर दिनेश कार्तिक ने बाजी मार ली।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News