9 अक्टूबर 2019 खेल समाचार: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को सिखाया सबक, श्रीलंका ने रचा इतिहास आज की Top 10 Sports News

Top 10 Sports News: भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को अंग्रेजी में किए गए ट्वीट में स्पेलिंग मिस्टेक को लेकर क्लास लगा दी। आगे पढ़िए 9 अक्टूबर 2019 की टॉप 10 स्पोर्ट्स न्यूज।;

Update: 2019-10-09 04:19 GMT

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और पाक के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएनजीए में दिए गए भाषण को लेकर हरभजन सिंह ने इमरान खान की आलोचना की थी। जिसके जवाब में वीना मलिक ने ट्वीट किया था लेकिन उन्होंने अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीट में स्पेलिंग मिस्टेक कर दी। जिसपर भज्जी ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस की क्लास लगा दी। आगे पढ़िए आज की टॉप 10 स्पोर्ट्स न्यूज।

1 हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सिखाया सबक

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और पाक के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएनजीए में दिए गए भाषण को लेकर हरभजन सिंह ने इमरान खान की आलोचना की थी। जिसके जवाब में वीना मलिक ने ट्वीट किया था लेकिन उन्होंने अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीट में स्पेलिंग मिस्टेक कर दी। जिसपर भज्जी ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस की क्लास लगा दी।

2 शोएब अख्तर का दावा- वर्ल्डकप 2019 के बाद मोहम्मद शमी ने किया था फोन

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए दावा किया कि मोहम्मद शमी ने उन्हें इंग्लैंड में विश्व कप 2019 के बाद अपनी गेंदबाजी पर सलाह लेने के लिए बुलाया था।

3 फुटबॉल चैरिटी मैच में एक साथ मैदान पर उतरे एमएस धोनी और लिएंडर पेस

इन दिनों लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को मुंबई में टेनिस के महान खिलाड़ी लिएंडर पेस और बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं के साथ रिति स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक चैरिटी फुटबॉल मैच में खेलते नजर आए।

4 पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने रचा इतिहास

श्रीलंका की टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 35 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही श्रीलंका पाकिस्तान में टी20 सीरीज जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन गई है।

5 गौतम गंभीर ने अष्टमी पर धोए बेटियों के पैर

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है कि अष्टमी कंजक में आशीर्वाद मिलने से अलग दो बेटियों का पिता होने के तौर पर मैं धीरे-धीरे पैडीक्योर की कला में महारथ हासिल कर रहा हूं। मुझे अपनी सेवा के लिए बिल किसके पास भेजना चाहिए।

6 मैच के दौरान पाकिस्तानी अंपायर की हुई मौत

पाकिस्तान के अंपायर नसीम शेख की एक क्लब टूर्नामेंट में मैच में अंपायरिंग करते वक्त दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई।

7 अगले मैच में मंधाना के खेलने पर संशय

भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज मंधाना को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी जिसकी वजह से वह पहला मैच नहीं खेल पाएंगी।

8 भारत बनाम साउथ अफ्रीका पुणे टेस्ट में मौसम बड़ी चुनौती

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में दस अक्टूबर से खेला जाना है। हालांकि इस मैच में मौसम बड़ी चुनौती हो सकती है।

9 सर्जरी के बाद जब उठ खड़े हुए पंड्या, Video वायरल

लंदन में पीठ की सफल सर्जरी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड से उठने के बाद धीरे-धीरे खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं।

10 मेरीकॉम विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

छह बार की चैम्पियन एमसी मेरीकॉम ने मंगलवार को दूसरे दौर के मुकाबले में 51 किलोग्राम भारवर्ग में थाईलैंड की जुतामस जितपोंग को 5-0 से हराकर विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के कवार्टर फाइनल में जगह बना ली।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News