Video : RCB टीम के विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे दुबई, देखें वीडियो

IPL 2020 : आईपीएल 2020 के लिए दुबई पहुंच रहे सभी क्रिकेटर्स को एक हफ्ते के क्वारंटाइन पीरियड पर रहना अनिवार्य होगा, और इस अवधि में सभी क्रिकेटर्स की 3 बार कोरोना जांच की जाएगी।;

Update: 2020-08-22 07:32 GMT

आईपीएल 2020 की शुरुआत में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है, सभी टीमें यूएई पहुंच गई है। कल चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम यूएई पहुंच चुकी है। आईपीएल 2020 में खेलने के लिए सिर्फ भारतीय क्रिकेटर ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी पहुंच रहे हैं।

गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन दुबई अपने होटल में पहुंच चुके हैं। वहीं शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर एबी डिविलियर्स, क्रिस मोरिस और डेल स्टेन भी पहुंच गए हैं। एबी डिवीलयर्स और सभी खिलाड़ियों ने यूईए पहुंचकर अपने होटल में चेक इन किया, हालांकि अभी वह बाकी टीम के सदस्यों के साथ नहीं जुड़ सकेंगे।

6 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड में होंगे 3 कोरोना टेस्ट

आईपीएल 2020 के लिए दुबई पहुंच रहे सभी क्रिकेटर्स को एक हफ्ते के क्वारंटाइन पीरियड पर रहना अनिवार्य होगा, और इस अवधि में सभी क्रिकेटर्स की 3 बार कोरोना जांच की जाएगी।

Also Read - UAE में क्रिकेटर्स का 6 दिन में 3 बार होगा कोरोना टेस्ट, जानिए क्या है तैयारी

यूएई पहुंचने से पहले भी सभी क्रिकेटर की कई बार कोरोना जांच की गई है, लेकिन नियम के अनुसार यूएई में 6 दिन के क्वारंटाइन अवधि के पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। इन सभी रिपोर्ट में नेगेटिव आने के बाद क्रिकेटर्स बायो बबल माहौल में अभ्यास कर सकेंगे। 

Tags:    

Similar News