RCB में शामिल हुए एडम जम्पा का टी20 रिकार्ड्स, चहल के साथ मिलकर धमाल करने को तैयार जम्पा

Adam Zampa : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में युजवेंद्र चहल के रूप में टीम के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज है, उन्होंने कुलदीप यादव के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में धमाल मचाया है। अब एडम जम्पा के आ जाने से युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा की जोड़ी पर सबकी नजर रहेगी।;

Update: 2020-09-01 05:09 GMT

आईपीएल 2020 का महीना आ गया है, इस महीने आईपीएल का आगाम यूईए में 19 सितम्बर से होने जा रहा है। आईपीएल 2020 की सभी टीमों के प्लेयर्स युएई पहुंचकर अभ्यास शुरू कर चुके हैं, वहीं इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंच चुके हैं।

कोरोनावायरस के बीच खेला जा रहा आईपीएल 2020 का आयोजन आसान नहीं होने वाला है, और टीमों के लिए भी इस माहौल में खेलना एक चुनौती होगी। ऐसे में कई प्लेयर्स आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले चुके हैं, इसमें सबसे बड़ा नाम चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना का है।

अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के एक और खिलाड़ी ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है, उसकी जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को शामिल किया गया है।

एडम जाम्पा टी20 रिकार्ड्स (Adam Zampa T20 Records)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में केन रिचर्डसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को शामिल किया गया है। एडम जाम्पा ने 30 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 33 विकेट चटकाए हैं। वहीं एडम जम्पा ने अंतर्राष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में विराट कोहली को भी 2 बार आउट किया है। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2016 और 2017 एडिशन में हिस्सा लिया था, इस दौरान उन्होंने 11 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए हैं।

Also Read - सुरेश रैना के बाहर होने पर गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को लेकर कही ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में युजवेंद्र चहल के रूप में टीम के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज है, उन्होंने कुलदीप यादव के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में धमाल मचाया है। अब एडम जम्पा के आ जाने से इस जोड़ी (युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा) पर भी सबकी नजर रहेगी।  

Tags:    

Similar News