MS Dhoni के लिए सवाल पूछने पर राशिद खान ने फैन को दिया दिल जीतने वाला जवाब
एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में सवाल पूछा तो राशिद खान ने उनके बारे में अपने एक जवाब से हर किसी का दिल जीत लिया है।;
खेल। अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज (Afghanistan Star Bowler) राशिद खान (Rashid Khan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर सवाल जवाब का सेशन रखा। जिसमें कई फैंस ने राशिद से कई तरह के सवाल किए। इस दौरान एक फैन ने उनसे भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में सवाल पूछा तो राशिद खान ने एमएस धोनी के बारे में अपने एक जवाब से हर किसी का दिल जीत लिया है।
दरअसल इस सेशन में कोई भी फैन उनसे कुछ भी सवाल पूछ सकता था। इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूर्व भारतीय कप्ता न एमएस धोनी के बारे में एक सवाल पूछा। जिसमें फैन ने राशिद खान से कहा कि वो एमएस धोनी को एक शब्दा में बताएं। वहीं इस सवाल के जवाब में इस स्टामर गेंदबाज ने जो जवाब दिया, वैसा शायद ही कोई दे पाया हो। राशिद ने कहा कि एमएस धोनी के लिए एक शब्द काफी नहीं है।
बता दें कि विराट कोहली से भी फैन ने उनकी बॉन्डिंग के बारे में सिर्फ दो शब्दों में बताने के लिए कहा इसपर विराट ने लिखा था कि विश्वास और सम्मान।
साथ ही एक फैन ने राशिद से आईपीएल को लेकर सवाल पूछा कि क्या वो आईपीएल खेलेंगे? जिस पर उन्होंने कहा कि हां वो आईपीएल खेलेंगे। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण मे काफी विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे।
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी फैन ने उनसे पूछा कि विराट कोहली के लिए एक शब्द तो राशिद खान ने किंग शब्द का इस्ते माल किया।
इसके साथ ही एक फैन ने इस गेंदबाज से पूछा कि वह बॉलीवुड में कब कदम रखेंगे। इसके जवाब में उन्हों ने कहा कि वह जल्दय ही ऐसा करेंगे।