विराट कोहली ने टी20 के बाद वनडे की कप्तानी छोड़ी, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित होंगे कप्तान
विराट कोहली के दोनों फोर्मट्स से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे का कप्तान बना दिया है साथ ही टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बना दिया है।;
खेल। विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का नया कप्तान बनाया गया है। टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही विराट ने टी 20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था और फिर कप्तानी भी छोड़ दी थी। अब कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया है। अब विराट के दोनों फोर्मट्स से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे का कप्तान बना दिया है।
बीसीसीआई ( BCCI) के अधिकारियों का मानना है कि दोनों ही फोर्मट्स के लिए रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाना चाहिए। इसी के चलते रोहित को वनडे की कप्तानी भी दी गई है। आगामी 2023 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। ताकि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम को और भी बेहतर बना सके।
साल 2017 में बनाया गया था कोहली को वनडे टीम का कप्तान
बता दें कि, धोनी के वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को साल 2017 में भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। कोहली ने यह बाद में साफ किया की 2019 वर्ल्डकप की तैयारीयों के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है। हालांकि विराट भारत को 2019 वर्ल्डकप जीतने में सफल नही रहे। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रोहित शर्मा
रोहित को वनडे टीम के बाद टेस्ट का भी उपकप्तान बनाया गया है। रोहित से पहले अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रहाणे ने कप्तानी की थी हालांकि पहला मैच ड्रा रहा था। अजिंक्य रहाणे पिछले लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।