Coronavirus: खिलाड़ी ने कहा T20 World Cup नहीं हुआ तो होगी निराशा

Coronavirus: अलेक्स केरी ने कहा किसी भी मैच में दर्शक अहम भूमिका निभाते हैं, और खिलाड़ियों में जोश भरते हैं लेकिन मुझे क्रिकेट से प्यार है, और अगर बिना दर्शकों के भी खेलना पड़े तो मै खेलूंगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इस समय कोरोना संक्रमित लगभग साढ़े 6 हजार लोग है। ऑस्ट्रेलिया में इस महामारी के कारण 63 लोगों की मौत हो चुकी है।;

Update: 2020-04-16 14:17 GMT

Coroanvirus: दुनिया भर में कोरोनावायरस ने सभी तरह की गतिविधियों को रोक दिया है। दुनिया भर की तमाम बड़ी स्पोर्ट्स (Sports Tournaments) लीग इस महामारी के चलते स्थगित है, वहीं आने वाले कई बड़े टूर्नामेंट्स पर भी संशय बना हुआ है। भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL Postponed) अनिश्चित काल के लिए स्थगित है, और इसका आयोजन मुश्क्लि लग रहा है।

अब क्रिकेट के एक और आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्डकप (ICC T20 Cricket World Cup) का आयोजन 18 अक्टूबर से होना है, लेकिन कोरोना को लेकर जो स्थिति दुनिया में बनी हुई है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप स्थगित किया जाएगा। इस पर ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर अलेक्स केरी (Alex Carey) ने कहा अगर ये आयोजन नहीं होता है तो बहुत ही निराशा होगी।

ऑस्ट्रेलिया में होना है टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में 16 देशों को शामिल होना है, जबकि इस महामारी के चलते एक देश से दूसरे देश की फ्लाइट्स को रोका गया है। अलेक्स केरी ने कहा- हमारी टीम पिछले कई समय से टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में हम चाहते हैं थे कि वर्ल्ड कप होता। अगर ये स्थगित होता है तो मुझे और क्रिकेट प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी। अलेक्स केरी ने साथ ही कहा कि हालांकि हमारे लिए लोगों, खिलाडियों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। हमें सबसे पहले इस वायरस को खत्म करने के बारे में सोचना है, बजाय टूर्नामेंट करवाने के।

अलेक्स केरी ने कहा किसी भी मैच में दर्शक अहम भूमिका निभाते हैं, और खिलाड़ियों में जोश भरते हैं लेकिन मुझे क्रिकेट से प्यार है, और अगर बिना दर्शकों के भी खेलना पड़े तो मै खेलूंगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इस समय कोरोना संक्रमित लगभग साढ़े 6 हजार लोग है। ऑस्ट्रेलिया में इस महामारी के कारण 63 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

 

Tags:    

Similar News