अमेरिका चाहता है T20 विश्व कप की मेजबानी, कहा- यहां पूरा भरा रहेगा क्रिकेट स्टेडियम
T20 World Cup : अमेरिका भविष्य में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहता है। आपको बता दें कि अमेरिका के 1994 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, और इससे पहले अमेरिका में फुटबॉल अन्य खेलों की तुलना में कम लोकप्रिय था। अब अमेरिका ने क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है।;
अमेरिका ने क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है, अमेरिकन क्रिकेट बोर्ड (America Cricket Board) का मानना है कि अमेरिका में अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित होता है तो बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आएंगे। बोर्ड ने कहा कि अमेरिका (America News) में बड़ी संख्या में प्रवासी रहते हैं, और यहां के स्टेडियम मैचों में भरे हुए नजर आएंगे।
अमेरिका भविष्य में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहता है। आपको बता दें कि अमेरिका के 1994 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, और इससे पहले अमेरिका में फुटबॉल अन्य खेलों की तुलना में कम लोकप्रिय था।
जबकि करीब 35 लाख दर्शक इस आयोजन को देखने आए थे। अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप होता है, तो यहां काफी संख्या में दर्शक मैच देखने आएंगे।
भारत भी अमेरिका में खेल चुका है क्रिकेट
आपको बता दें कि भारत ने भी अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, और इस मैच को देखने भारी संख्या में लोग आए थे। अमेरिका ने इसके आलावा कई अन्य लीग की भी मेजबानी की है। आईसीसी के पूर्व ऑफिशल हिंगिस ने आईसीसी को इसका भरोसा दिलाना जरुरी होगा कि अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकता है।
Also Read - इशांत शर्मा ने डैरेन सैमी को कहा था कालू, देखिए वायरल हो रही फोटो का सच
उन्होंने कहा कि अमेरिका में अच्छे क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, और इसे इंटरनेशनल मैचों के लिए तैयार किया जा सकता है। हिंगिस ने कहा कि हम अमेरिका में 6 ऐसे स्टेडियम बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसमे बड़ी संख्या में लोग एकजुट हो सके।