Coronavirus : पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी PM Cares Fund में दिया डोनेशन, कर्नाटक को भी मदद

Coronavirus : पीएम केयर्स फंड में अब तक कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना सहयोग किया है, आज ही रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में 45 लाख रुपये समेत कुल 80 लाख रुपये का डोनेशन दिया है।;

Update: 2020-03-31 11:57 GMT

PM Cares Fund : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच अनिल कुंबले ने कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर पीएम केयर्स फंड और कर्नाटक चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में डोनेशन देंगे, इस बात की जानकारी पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट कर दी। अनिल कुंबले ने लिखा अगर हम कोरोना वायरस को बॉल आउट करना चाहते हैं, तो हमें एक साथ मिलकर इसके विरुद्ध लड़ना होगा। मै अपनी ओर से इसमें सहयोग करते हुए प्राइम मिनिस्टर केयर्स फंड और चीफ मिन्स्टर कर्नाटक रिलीफ फंड में डोनेशन दे रहा हूं।

जम्बो नाम से मशहूर अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज है। अनिल कुंबले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट चटकाएं थे। 

पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund)

पीएम केयर्स फंड में अब तक कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना सहयोग किया है, आज ही रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में 45 लाख रुपये समेत कुल 80 लाख रुपये का डोनेशन दिया है। बीसीसीआई ने भी पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ की बड़ी राशि डोनेट की है। सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने कुल 50-50 लाख रुपये की धनराशि कोविड 19 से लड़ने में डोनेट की है।

Tags:    

Similar News