अनिल कुंबले बोले - इस बल्लेबाज के पास हर गेंद के लिए थे चार अलग शॉट, गेंदबाजी करना था मुश्किल

Anil Kumble : अनिल कुंबले और ब्रायन लारा 14 टेस्ट मैचों में आमने सामने रहे हैं, इसमें कुंबले 5 बार ब्रायन लारा का विकेट हासिल कर सके हैं। अनिल कुंबले ने साथ ही कहा कि सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी;

Update: 2020-07-24 11:20 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज और पूर्व कोच अनिल कुंबले के सामने बल्लेबाजी करने में अच्छे अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते थे, स्पिन के जादूगर अनिल कुंबले अपनी गेंदों से सभी बल्लेबाजों को डराते थे लेकिन इस गेंदबाज को भी एक बल्लेबाज के सामने गेंद करने से थोड़ा डर लगता था।

अनिल कुंबले ने बताया कि कई बल्लेबाज थे जिन्हे गेंद करना थोड़ा मुश्किल होता था लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ब्रायन लारा का। अनिल कुंबले ने कहा कि ब्रायन लारा शानदार बल्लेबाज थे, और वह ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनके सामने गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल भरा रहता था।

ब्रायन लारा के पास थे लाजवाब शॉट - अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने कहा कि वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के पास हर गेंद के लिए चार अलग अलग शॉट होते थे, जो उनकी बल्लेबाजी की ताकत थी। आपको लगेगा जैसे आप उनकी बल्लेबाजी को समझ गए, लेकिन वह उस गेंद पर एक अलग ही शॉट लगा देंगे।

Also Read - IPL 2020 को लेकर चेयरमैन बृजेश पटेल की पुष्टि, देखिए पूरा शेड्यूल और तैयारी

अनिल कुंबले और ब्रायन लारा 14 टेस्ट मैचों में आमने सामने रहे हैं, इसमें कुंबले 5 बार ब्रायन लारा का विकेट हासिल कर सके हैं। अनिल कुंबले ने साथ ही कहा कि सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी, जो मै खुद के लिए अच्छा मानता हूं। 

अनिल कुंबले क्रिकेट करियर

अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई यादगार परियां खेली है। कुंबले ने भारत के लिए 132 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हासिल किए हैं। कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट चटकाए, इसके अलावा कुंबले ने आईपीएल में भी 42 मैच खेले हैं। 

Tags:    

Similar News