Ashes 2019: दोहरा शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे इशारे पर गेंदबाजी...

Ashes 2019 4th Test: बॉल टेम्परिंग कांड के बाद एक साल का बैन झेलकर वापस मैदान पर लौटे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) जबरदस्त फॉर्म में है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट (Ashes 2019 4th Test) की पहली में 211 रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।;

Update: 2019-09-06 12:00 GMT

Ashes 2019 4th Test बॉल टेम्परिंग कांड के बाद एक साल का बैन झेलकर वापस मैदान पर लौटे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) जबरदस्त फॉर्म में है। हाल ही में स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बने हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट (Ashes 2019 4th Test) की पहली में 211 रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने नई गेंद के साथ ही बहुत जल्दी ही शॉट गेंदे डालना शुरू किया जिसके कारण गेंद थोड़ी नर्म हो गई। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज हमारे हाथों में खेल रहे थे।


स्मिथ ने आगे कहा कि मैंने मैच से पहले ही कहा था कि अगर वह मुझे ज्यादा बाउंसर मारेंगे तो वह मुझे एलबीडब्ल्यू या विकेट पीछे कैच लेकर आउट नहीं कर पाएंगे। हालांकि मैच के दूसरे दिन स्मिथ को दो जीवनदान भी मिले। स्मिथ जब 65 रन पर खेल रहे थे तब जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया जबकि स्मिथ को दूसरा जीवनदान 118 रन के स्कोर पर मिला।

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने अपनी 211 रनों की पारी में 24 चौके और 2 छक्के लगाए। स्मिथ के इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में आठ विकेट पर 497 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। बतातें चले कि पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद से स्टीव स्मिथ ने 147.25 की औसत से 589 रन बनाए हैं।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News