Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस खिलाड़ी की वापसी से इंग्लैंड की बढ़ी धड़कन

Ashes 2019 England vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रालिया और इंग्लैंड (England vs Australia 4th Test) के बीच चौथे एशेज टेस्ट (Ashes 2019) की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के लिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इंजरी के बाद 12 सदस्यीय टीम में वापस लौट आए हैं।;

Update: 2019-09-03 07:48 GMT

Ashes 2019 England vs Australia 4th Test एशेज 2019 ऑस्ट्रालिया और इंग्लैंड (England vs Australia 4th Test) के बीच चौथे एशेज टेस्ट (Ashes 2019) की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। ऑस्ट्रालिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बाहर कर दिया है जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इंजरी के बाद 12 सदस्यीय टीम में वापस लौट आए हैं।



इसके अलावे तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की चौथे टेस्ट में वापसी हुई है। बाएं हाथ के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने एशेज श्रृंखला में छह पारियों में महज 20.33 की औसत से रन बनाए। बता दें कि स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे और वह तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे।

स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूती मिलेगी। मौजूदा एशेज सीरीज में स्मिथ (Steve Smith) शानदार फॉर्म में हैं और वह टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से महज कुछ पॉइंट्स ही दूर है। हालांकि मौजूदा एशेज सीरीज में डेविड वार्नर का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। इस समय सीरीज 1-1 की बराबर पर है।

चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस हैरिस, मारनस लेबुस्चचाने, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पीटर सिडल, नाथन लियोन

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News