AUS vs ENG: Marnus Labuschagne ने पिंक बॉल मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) पिंक बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।;
खेल। ऑस्ट्रेलिया ओर इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे डे नाइट टेस्ट मुकाबले में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस दौरान 103 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। अगर ओवर ऑल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो मार्नस का यह छठा टेस्ट शतक है। वहीं पिंक बॉल क्रिकेट की बात की जाए तो यह उनका तीसरा शतक है। अब इसी के साथ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) पिंक बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
टुटा असद शफीक का रिकॉर्ड
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अपनी इस शतकीय शानदार पारी के चलते पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। तो वहीं सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) सिर्फ 3 रन बनाकर ही आउट होकर लौट गए। लेकिन कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एडिलेड डे नाइट टेस्ट (Adelaide Day Night Test) मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीसरा शतक जड़कर शफीक को पछाड़ दिया है।
बता दें कि, लाबुशेन से पहले डे नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड असद शफीक के नाम ही था। हालांकि लाबुशेन अपनी बल्लेबाज पारी को ज्यादा आगे ले जाने में आसफल रहे और वह 305 गेदों पर 103 रन बनकार ओली रॉबिंसन की गेंद पर आउट होकर वापिस लौट गए।
सिर्फ 4 रनों पर गिर गया था पहला विकेट
मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने जब आए जब ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट सिर्फ 4 रनों पर गंवा दिया था। टीम के शानदार बल्लेबाज मार्कस हैरिस सिर्फ 3 रन बनाकर वापिस लौट गए। जबकि लाबुशेन ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर 172 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकला। वहीं वार्नर अपने शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों देशों के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।