ENG vs AUS: इस पूर्व विकेटकीपर ने Jos Buttler की खराब विकेटकीपिंग पर उठाए सवाल, कहा फुटवर्क अच्छा नहीं था
मैट प्रायर का मानना है की मुकाबले के दौरान बटलर का फुटवर्क अच्छा नहीं था और इसी के चलते उन्होंने मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के 2 अहम कैच छोड़ दिए।;
खेल। इंग्लैंड टीम (England team) के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मैट प्रायर (Matt Prior) ने एडिलेड डे-नाईट टेस्ट (Adelaide Day-Night Test) मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) की खराब विकेटकीपिंग पर सवाल उठाए हैं। मैट प्रायर का मानना है की मुकाबले के दौरान बटलर का फुटवर्क (Footwork) अच्छा नहीं था और इसी के चलते उन्होंने मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के 2 अहम कैच छोड़ दिए।
Marcus Harris का पकड़ा था शानदार कैच
जोस बटलर ने मुकाबले की शुरूआत में मार्कस हैरिस (Marcus Harris) का शानदार कैच लपका था। उन्होंने लेग साइड की ओर शानदार डाइव लगाते हुए यह कैच पकड़ा और जिसको देखते हुए सभी हैरान रह गए। हालांकि इसके बाद बटलर की ओर से खराब कीपिंग देखने को मिली उन्होंने मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के दोनों कैच छोड़ दिए। पहले उन्होंने 21 रन पर पहला कैच छोड़ा और दूसरा 95 रनों पर लैबुशेन को जीवनदान दे दिया।
मैट प्रायर ने जोस बटलर की कीपिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया
जोस बटलर (Jos Buttler) की खराब विकेटकीपिंग (Wicket keeping) को लेकर बयान देते हुए मैट ने कहा कि फुटवर्क (Footwork) काफी अहम होता है और बटलर का फुटवर्क कीपिंग के दौरान बेहद ही खराब था। मीडिया खबर के मुताबिक आगे उन्होंने कहा, हर किसी को लगा है की कीपर हाथ से कैच पकड़ते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप बेहतरीन फुटवर्क के चलते हर कैच पकड़ने में सफल होते हैं।
हालांकि बटलर ने मुकाबले के दौरान बहुत सी डाइव लगाई हो लेकिन यह एक सही विकेटकीपिंग नहीं मानी जाएगी सही कीपिंग वही है जिसमे अच्छे फुटवर्क के साथ कैच को लपकने में सफल रहें। मैंने खुद टीम में रहते विकेटकीपिंग की है और किसी भी कीपर को मैं काफी करीब से देख सकता हूं।