Ashton Agar : विराट कोहली या धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर के फैन हैं एश्टन एगर
Ashton Agar: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 107 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर ने हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट ली। एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।;
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका को 117 रनों के अंतर से मात दी है। ऑस्ट्रेलिआई आल राउंडर गेंदबाज एश्टन एगर ने इस मैच में 5 विकेट और हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बनाया है। एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली एकमात्र हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर थे। साउथ अफ्रीका 197 रन का पीछा करते हुए मात्र 89 रन पर आल आउट हो गई जो साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का इस छोटे प्रारूप में सबसे कम स्कोर है।
रविंद्र जडेजा है एश्टन एगर के फेवरेट खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एश्टन एगर के पसंदीदा खिलाड़ी भारतीय आल राउंडर रविंद्र जडेजा हैं। पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को चित करने वाले गेंदबाज एश्टन एगर को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला जिसे लेने के बाद एश्टन एगर ने बताया कि वर्ल्ड में उनके फेवरेट खिलाड़ी भारत के रविंद्र जडेजा हैं। एश्टन एगर ने कहा कि वो रविंद्र जडेजा जैसा खेलना चाहते हैं। एश्टन एगर रविंद्र जडेजा कि स्पिन के साथ उनकी फील्डिंग के भी कायल हैं।
रविंद्र जडेजा भारत के शानदार गेंदबाज हैं। गेंदबाजी के साथ रविंद्र जडेजा कमाल की बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग भी करते हैं। रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 49 टी20 और 165 वनडे मैच खेले हैं।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20
107 रनों की हार साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी टी20 हार है। एश्टन एगर का ये स्पेल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे शानदार टी 20 स्पेल भी बना। साउथ अफ्रीका आज ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने 89 रन पर ढेर हो गई जो साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा टी20 स्कोर है।