Asia Cup 2023: बीसीसीआई अधिकारियों ने स्वीकारा पाकिस्तान का न्योता, जाने कब जाएंगे

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पाकिस्तान में उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि अध्यक्ष रोजर बिन्नी या सचिव जय शाह 30 अगस्त को एशिया कप 2023 के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है की कि भारतीय अधिकारी भी इस टूर्नामेंट में शिरकत करने नजर आएंगे। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-08-26 04:44 GMT

Asia Cup 2023: बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह 30 अगस्त को एशिया कप 2023 के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने की कोई संभावना नहीं है। बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पकिस्तान के बुलावे पर बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) के जगह बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरे करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 30 अगस्त से मुल्तान में शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को निमंत्रण भेजा है। वैसे कयास लगाए जा रहे थे की बीसीसीआई के अधिकारी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे। लेकिन अब साफ हो गया है कि भारतीय अधिकारी भी इस टूर्नामेंट में शिरकत करने नजर आएंगे।

पीसीबी ने जय शाह को आमंत्रित किया

पाकिस्तान में आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 के लिए पीसीबी ने बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह को पाकिस्तान आने के लिए निमंत्रण भेजा है। इसपर बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इसकी संभावना नहीं है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह पाकिस्तान का दौरा करे। आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि हमें अधिकारियों को भी पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी। इसकी भारत सरकार से अभी कोई मंजूरी नहीं मिली है।

IND vs PAK में भाग लेंगे जय शाह

पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 के दौरान 2 सितंबर को कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला के अलावा जय शाह भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि भले ही पाकिस्तान आधिकारिक रूप से एशिया कप 2023 का मेजबान है, लेकिन ज्यादातर मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेंगलुरु के अलूर में प्री-एशिया कप कैंप में है। इसके बाद भारतीय टीम 31 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना होगी।

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर

4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर

9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो

10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो

12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो

14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो

15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो 

Also Read: Asia Cup 2023 से पहले मुसीबत में मोहम्मद शमी, जमानत के लिए कोर्ट ने दिया 30 दिन का समय 

Tags:    

Similar News