Asia Cup 2023: एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल से पीछे हटा पाकिस्तान, जका अशरफ ने ACC पर उठाए ये सवाल

Asia Cup 2023: एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच महीनों से चला रहा विवाद एशियन क्रिकेट काउंसिल की दखल के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी को चुनौती दी है। ऐसे में पाक को विश्व कप और एशिया कप दोनों से हाथ धोना पड़ सकता है।;

Update: 2023-06-22 06:27 GMT

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan cricket Board) के संभावित नए अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने आगामी एशिया कप (Asia Cup) के लिए पीसीबी (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) के बहुचर्चित हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 सितंबर में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) में आयोजित किया जाना है। इसके पहले भी एशिया कप को लेकर विवाद भारत (India) और पाक के बीच आयोजन स्थल को लेकर काफी लंबा विवाद चला था। इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की लगातार बैठकों के बाद इस विवाद को सुलझा लिया गया था। लेकिन एक बार फिर पीसीबी के नये चेयरमैन जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर विवाद को बढ़ा दिया है। 

जका अशरफ ने कहा, ''पहली बात यह है कि मैंने एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल को पहले ही खारिज कर दिया था, क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं। एशियाई क्रिकेट परिषद के बोर्ड ने फैसला किया था कि इसे पाकिस्तान में आयोजित किया जाना चाहिए। ऐसे में हमें इसकी मेजबानी करनी चाहिए। जबकि सभी मुख्य मैच पाकिस्तान के बाहर हो रहे हैं। नेपाल और भूटान जैसी टीमें पाकिस्तान में खेलने जा रही हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। मुझे नहीं पता कि बोर्ड ने पहले क्या निर्णय लिया है। मैं जांच करूंगा, कम से कम समय में जो भी संभव होगा, पाकिस्तान की भलाई के लिए वह करूंगा।''

वहीं, एसीसी कार्यकारी समिति ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अगर अशरफ ने अपना रुख नहीं बदला, तो एशिया कप पाकिस्तान के बिना पांच देशों के टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में अशरफ की टिप्पणी से पाकिस्तान की विश्व कप में भागीदारी भी अधर में लटक सकती है। एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने मीडिया को बताया, "एशिया कप मॉडल को एसीसी ने स्वीकार कर लिया है और अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अशरफ जो कहना चाहते हैं, वह कहने के लिए स्वतंत्र हैं।''

आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौर पर भेजने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पीसीबी के पूर्व अध्यक्षता नजम सेठी की ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया था। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसके बाद नजम सेठी द्वारा पीसीबी अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करने के बाद एक बार एशिया कप 2023 के आयोजन में विवादित मोड़ आ गया है।

सेठी ने ट्वीट कर कहा था, "मैं आसिफ़ ज़रदारी और शहबाज शरीफ़ के बीच विवाद की जड़ नहीं बनना चाहता। ऐसी अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं। सभी हितधारकों को शुभकामनाएं।"

अशरफ ने विश्व कप को लेकर कहा कि विश्व कप का मुद्दा अभी तक सुलझा नहीं है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि कार्यक्रम जारी करने में और देरी होगी। पाकिस्तान के लिए आगे चुनौतियां हैं, कई लंबित मुद्दे हैं, एशिया कप है, फिर विश्व कप है, टीम की तैयारी, कई मुद्दे हैं। मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता क्योंकि मैंने पदभार नहीं संभाला है। एक बार जब मैं कार्यभार संभालूंगा, तो देखूंगा कि परिदृश्य क्या है। मैं हमेशा मीडिया को साथ लेकर चलता हूं, कुछ भी नहीं छुपाता। हमें पाकिस्तान की भलाई के लिए काम करना है, यह हमारी स्पष्ट सोच है।

माना जा रहा है कि विश्व कप के मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की पाकिस्तान की मांग को बीसीसीआई या आईसीसी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी और अब एशिया कप पर अशरफ का सख्त रुख संबंधों को और खराब कर सकता है।

Also Read: नहीं खत्म हो रहे पाक क्रिकेट के बुरे दिन, पीसीबी चेयरमैन के ट्वीट के बाद मचा बवाल

Tags:    

Similar News