Asia cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम में लौटे ये धाकड़ खिलाड़ी, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
भारतीय टीम आज फाइनल में श्रीलंका से कोलम्बों में भिड़ेगी। इस मैच में भारतीय टीम में विराट कोहली, राहुल और बुमराह की वापसी होगी। वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।;
Asia Cup 2023 Final: भारतीय टीम सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में बांगलादेश से मिली हार को भूलकर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। बांगलादेश के खिलाफ भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए थे। इस दौरान युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया था। हालांकि इस मैच में फिर से भारतीय टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतारेगी। सबका ध्यान चोट से उभर रहे श्रेयस अय्यर पर है। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। इनके साथ-साथ यह भी खबर सामने आ रही है कि अक्षर पटेल भी कलाई की चोट के कारण भारत बनाम श्रीलंका मैच में नहीं खेलने वाले हैं।
विराट, राहुल और बुमराह की होगी वापसी
श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल, जसप्रित बुमरा और विराट कोहली की वापसी होगी। बांगलादेश के खिलाफ विराट और बुमराह समेत पांच खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। विराट के आराम दिए जाने पर भारत ने तिलक वर्मा को आजमाया गया था। हालांकि तिलक वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं। तिलक के आलावा सूर्यकुमार यादव को भी बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। फाइनल मुकाबले में विराट, राहुल और बुमराह की वापसी से भारतीय टीम को फिर से काफी मजबूती मिलेगी। खबरों की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।
मैच में बारिश डाल सकता है खलल
भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश जारी रहने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में कोलंबो में लगातार बारिश की स्थिति देखी गई है। दुर्भाग्य से, भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल मैच पर बारिश के प्रभाव पड़ने की काफी संभावना है। यह मैच भारतीय समयानुसार अपराह्न 3:00 बजे शुरू होने वाला है और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शाम को बारिश होने की संभावना है।