Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम कल होगी रवाना, Rahul पर रहेगी सबकी नजर
Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (ICC) एशिया कप 2023 के लिए मंगलवार को श्रीलंका (Srilanka) के लिए उड़ान भरेगी। टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी (Candy) में करेगी। पढ़ें पूरी खबर...;
Asia Cup 2023: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए 29 अगस्त को रवाना होगी। इस दौरान भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इसको लेकर सभी चयनित खिलाड़ियों को अलूर में ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान रविवार को सभी खिलाड़ियों ने ब्रेक का जमकर लुत्फ उठाया। ऐसा कहा जा रहा है कि सबकी नजर केएल राहुल (KL Rahul) पर है, जो 100 फीसदी फिटनेस हासिल करने की कगार पर हैं। बता दें कि राहुल हैमस्ट्रिंग सर्जरी के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। राहुल के टीम में चयन को लेकर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि टीम और मेडिकल यूनिट केएल राहुल के सुधार से संतुष्ट हैं। रविवार को ब्रेक के बाद राहुल को श्रीलंका रवाना होने से एक दिन पहले कीपिंग अभ्यास से गुजरना होगा, जहां मेन इन ब्लू कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगा।
श्रेयस अय्यर पर भी रहेगी सबकी नजर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी अपनी पीठ की चोट से अच्छी तरह उबर चुके हैं। इनको लेकर टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि श्रेयस अब चोट से पूरी तरह बाहर आ चुके हैं। इसके बाद वो भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए तैयार हैं। अब देखने वाली बात यह है कि अय्यर भारत पाक मैच में कितने नंबर पर बैटिंग करने आ रहे हैं। वहीं राहुल की बात करें तो वो 3 महीने की लंबी अवधि के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के इच्छुक हैं। हालांकि, राहुल भारत-पाक मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसकी जानकारी खुद भारतीय टीम के सेलेक्टर अजित अगरकर ने कही है। भारत के पास यात्रा रिजर्व के रूप में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। लेकिन राहुल की लगातार प्रगति के साथ उन्हें नेपाल मैच के लिए फिट होने की संभावना है। वहीं सोमवार को जसप्रीत बुमराह और अन्य क्रिकेटर, जो भारत बनाम आयरलैंड टी20 आई श्रृंखला का हिस्सा थे, सोमवार को शिविर में शामिल होंगे और मंगलवार यानी 29 अगस्त को श्रीलंका के लिए उड़ान भरने से पहले कुछ मैच अभ्यास सत्र से गुजरेंगे।
एशिया कप के लिए घोषित सभी टीमें
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध।
Also Read: Asia Cup 2023: सुरक्षा को लेकर PCB पूरी तरह तैयार, पंजाब रेंजर्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी