Asia Cup 2023: बारिश ने बढ़ाई पाक की मुश्किलें, पाकिस्तान और श्रीलंका फाइनल में एंट्री के लिए आमने-सामने
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में भिड़ंत है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में एंट्री करेगी, जहां उसका खिताबी मुकाबला भारतीय टीम से होगा। यह फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा।;
Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया है। बारिश की वजह से मैच के टॉस में देरी हुई है। अब कोलंबो में बारिश रुक गई और टॉस भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे हुआ। वहीं, पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में अब बारिश एक बार फिर से नहीं हुई, तो यह मुकाबला 45 ओवर का होगा।
एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर 4 मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका का आमना-सामना हो रहा है। सुपर फोर में पाकिस्तान और श्रीलंका से जीत के बाद भारत पहले ही एशिया कप 2023 फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है। आगामी वर्चुअल सेमीफाइनल में पाकिस्तान को फाइनल में आगे बढ़ने के लिए जीत हासिल करनी होगी, जबकि श्रीलंका का लक्ष्य कोलंबो में रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन को आगे बढ़ाना और एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालना होगा। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका सुपर 4 मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच में देरी हुई।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं। आइये जानते हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवेन।
श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चैरिथ असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
मोहम्मद हारिस, फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, इफ्तिखार अहमद, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, जमान खान।
Also Read: Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे कुछ बदलाव, जानें किसे मिल सकता है मौका