Asia Cup: बेकार गया शुभमन गिल का शतक, बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया
Asia Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 259 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया।;
Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर -4 के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 265 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 259 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में भारतीय टीम में 5 बदलाव किए गए थे। फाइनल मैच के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके भारत ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था। यही वजह थी कि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया। हालांकि, यह जोड़ी मैच में बड़ा प्रभाव डालने में नाकाम रही। भारत के तरफ से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया।
शाकिब को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
भारत के खिलाफ जीत के लिए शाकिब को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। शाकिब ने बल्लेबाजी के दौरान 85 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली। शाकिब अल हसन में तौहीद हृदोय के साथ पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की और के दम पर बांग्लादेश ने 265 रन बनाए। बांग्लादेश के तीन विकेट 28 रन पर गिर जानें के बाद शाकिब ने अपने टीम के लिए अहम साझेदारियां की। हालांकि, शाकिब शतक से चूक गए। शार्दुल ठाकुर ने शाकिब का विकेट चटकाया।
नहीं चला तिलक वर्मा का बल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा सस्ते में ही निपट गए। रोहित का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक अपनी पारी पर नियंत्रण रखते दिखे। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा आउट होने से पहले 9 गेंदों में केवल 5 रन ही बना सकें। बता दें कि भारत को एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से भिड़ना है, यही वजह है कि तिलक वर्मा को विराट कोहली के जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।