Asian Games 2023: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज शिवम मावी हुए चोटिल
एशियाई खेल 2023 से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि अभ्यास के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हो गए हैं। पढ़ें उनकी जगह कौन लेगा...;
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू (Hangzhou) में होना है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम से बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि संक्षिप्त शिविर से पहले तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से शिवम मावी अब अगले महीने होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खबरों के मुताबिक उनकी जगह भारतीय टीम में उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल किया जा सकता है। इसकी घोषणा जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) द्वारा की जाएगी। आगामी T20 विश्व (T20 World Cup) कप के लिए भी शिवम मावी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक शिवम मावी के जगह पर यश ठाकुर को शामिल करने की योजना थी, लेकिन इनकी भी पीठ में खिंचाव आने के वजह से भारतीय टीम में उमरान मलिक को चुना जाएगा।
2023 एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, शिवम मावी, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिवम दुबे ।
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे भारतीय टीम के कप्तान
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को एशियाई खेलों के लिए भारतीय का कप्तान बनाया गया है। भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने शुक्रवार को आयोजन की तैयारी के लिए पुणे में अभ्यास सत्र में भाग लिया। गायकवाड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने अभ्यास सत्र को साझा किया। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी। इसी लिए भारतीय टीम किसी भी प्रकार की गलती नहीं करना चाह रही है। इस दौर के लिए वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच घोषित किया गया है। हृषिकेश कानिटकर को वीवीएस लक्ष्मण का सहायक कोच घोषित किया गया है।
Also Read: Asian Games: भारतीय टीम की जर्सी किट लीक, जानें क्या है पूरा मामला