ऑस्ट्रेलिया ने इन 2 देशों के साथ द्विपक्षीय सीरीज को किया स्थगित
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज और अफगानिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच कोरोनावायरस नियमों में छूट मिलने के बाद आयोजित की जाएगी।;
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड के बीच आगामी वनडे सीरीज स्थगित हो गई है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2021 की शुरुआत में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी थी, जो फिलहाल अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित की गई है।
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच को भी स्थगित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच इसी वर्ष 21 नवंबर से टेस्ट मैच खेला जाना था, इसे भी स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि अन्य सीरीज की तरह ये दोनों सीरीज भी कोरोनावायरस के चलते ही स्थगित की गई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड सीरीज स्थगित के फैसले पर सहमत थे।
Also Read - Video : वीडियो में सुनिए सुनील गावस्कर ने विराट और अनुष्का को क्या कहा था
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज और अफगानिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच कोरोनावायरस नियमों में छूट मिलने के बाद आयोजित की जाएगी। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में असहमित जताई थी, जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 1 साल के लिए स्थगित किया जा चुका है। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारतीय क्रिकेट टीम की भी मेजबानी करनी है, हालांकि इसको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कराने की पूरी कोशिश कर रहा है।