Australia Vs India ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरे वनडे में बनाया तूफानी रिकोर्ड
ऑस्ट्रेलिया प्लेयर स्टीव स्मिथ ने वनडे मैच में भारत के खिलाफ 11वां शतक लगा दिए है। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने रिचडर्स का रिकोर्ड तोड़ दिया है।;
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरिज में स्टीव स्मिथ ने लगातार पहले और दूसरे वनडे में बेहतरीन पारी खेली, स्मिथ ने 27 नवम्बर को खेले गए पहले वनडे में मैच 66 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जड़े जिसके दम पर उन्होंने 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में उनका स्ट्राइकरेट 159 .09 का था इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से करारी शिकस्त दी थी। 29 नवम्बर को खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजो के होश उड़ा दिए इस मैच में उन्होंने 64 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेली इस मैच में उनका स्ट्राइकरेट 161.29 का था। स्मिथ ने 62 गेंदों पर 13 चौके 2 छक्के जड़े जिसकी मदद से उन्होंने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान देखा जाए तो सबसे ज्यादा वनडे शतक इनके है
माइकल क्लार्क = 5 शतक
रिकी पोंटिंग = 6 शतक
रिकी पोंटिंग = 21 शतक
स्टीव स्मिथ = 5 शतक
सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैचो में शतक इनके नाम है
रिकी पोंटिंग =29 शतक
मार्क वॉ = 18 शतक
डेविड वार्नर = 18 शतक
आरोन फिंच = 17 शतक
एडम गिलक्रिस्ट = 16 शतक