जानें कौन है अजिजुल्लाह फजली?, जिनको एक बार फिर मिली अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी फेरबदल किया गया है। दरअसल अजिजुल्लाह फजली को दोबारा एसीबी का चेयमैन बनाया गया है।;

Update: 2021-08-23 08:07 GMT

खेल। तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) में भी फेरबदल किया गया है। दरअसल अजिजुल्लाह फजली (Azizullah Fazli) को दोबारा एसीबी (ACB) का चेयमैन बनाया गया है। दरअसल फजली दोबारा अफगान बोर्ड के दोबारा चेरयमैन बने हैं। इससे पहले वह सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक चेयरमैन के पद पर काम कर चुके हैं। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन के सामने कई चुनौतियां हैं। इन्हीं में से सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को सुरक्षित श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंचाना। वहीं श्रीलंका में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अफगानिस्तान टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है।

कौन है अजिजुल्लाह फजली?

दरअसल अजिजुल्लाह फजली इससे पहले भी एसीबी के चेयरमैन पद पर रह चुके हैं। साल 2019 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से उन्हें पद से हटा दिया गया था। लेकिन रविवार को एसीबी ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि फजली को एक बार फिर बोर्ड के चेयरमैन पद के लिए नियुक्त किया गया है।

T20 World Cup में खेलेगी अफगान टीम

वहीं अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एसीबी ने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने कहा है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर कोई संदेश नहीं है। इसकी तैयारियों के लिए हम अगले कुछ दिनों में कई सीरीज खेलने वाले हैं।

Tags:    

Similar News