WTC 2023 Most Runs: बाबर आजम से पिछड़े विराट कोहली, अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी दोयम
WTC Most Runs 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (India) को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए WTC 2021-23 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में कोहली ने 17 मैचों में एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 932 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी पिछड़ गए।;
WTC Most Runs 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल मैदान (Oval Stadium) पर हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (India) को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का पिछले दस सालों से आईसीसी खिताब (ICC Trophy) जीतने का सपना फिर से टूट गया था। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी आखिरी बार 2013 में जीती थी।
आंकड़ों पर गौर करें, तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए WTC 2021-23 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में कोहली ने 17 मैचों में एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 932 रन बनाए थे। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने WTC 2021-23 के दौरान कुल 17 मैच खेले, जिसमें पुजारा ने 928 रन बनाए। WTC 2021-23 के दौरान कोहली और पुजारा का औसत क्रमशः 32.13 और 32 का रहा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 12 मैचों में 43.40 के औसत से 868 रन, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 11 मैचों में 42.11 के औसत से 758 रन और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 13 मैचों में 36.04 की औसत से 721 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली और पुजारा का एवरेज काफी कम रहा।
विराट कोहली रन के मामले भले अपनी टीम के खिलाड़ियों में सबसे आगे रहे, लेकिन इस दौरान उनका औसत काफी खराब रहा। WTC 2021-23 के सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली टॉप टेन से भी बाहर रहे। इस लिस्ट में विराट कोहली 17वें नंबर पर रहे। वहीं, कोहली के साथ फैब-फोर सदस्य इंग्लैंड के जो रूट ने इस दौरान 22 मैचों में 53.19 की औसत से 1915 रन बनाए। इस दौरान रूट ने आठ शतकीय और 6 अर्द्धशतकीय पारियां खेली।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा 1621 रन बनाकर दूसरे नंबर पर और मार्नस लाबुशेन 1576 बनाकर तीसरे नंबर पर रहे। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 1527 रन बनाकर चौथे स्थान पर रहे। बांग्लादेश के लिटन दास ने 1024 और श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनेश चांदीमल ने 958 रन वनाकर कोहली से आगे रहे।
WTC 21-23 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
कोहली ने 17 मैचों में 932 रन, 32.13 औसत, एक शतक और तीन अर्द्धशतक।
चेतेश्वर पुजारा ने 17 मैचों में 928 रन, 32.00 औसत, एक शतक और छह अर्धशतक।
ऋषभ पंत ने इस दौरान 12 मैचों में 43.40 औसत से दो शतक और पांच अर्धशतक से 868 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 758 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 42 से अधिक का रहा, जिसमें दो शतक और दो अर्द्धशतक शामिल रहे।
रवींद्र जडेजा ने 13 मैचों में 36.04 की औसत से दो शतक और तीन अर्धशतक सहित 721 रन बनाए।
Also Read: वीडियो शेयर कर ऋषभ पंत ने लिखा 'Not Bad'