NCA प्रमुख के बाद बैटिंग, बॉलिंग के साथ इन पदों के लिए भी BCCI ने मांगे आवेदन
बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए पहले मुख्य कोच और अब कई अन्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं।;
खेल। अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई (BCCI) पूरा सपोर्टिंग स्टाफ बदलने की तैयारी में है। इस बदलाव में भारतीय टीम के मुख्य कोच सहित सपोर्टिंग स्टाफ शामिल हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के लिए पहले मुख्य कोच और अब कई अन्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं।
दरअसल भारतीय बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एनसीए के लिए बॉलिंग, बैटिंग कोच, फील्डिंग कोच के साथ हेड ऑफ क्रिकेट एजुकेशन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वहीं इन सभी पदों के आवेदन के लिए आखिरी तारीफ 10 सितंबर निश्चित की गई है।
बोर्ड ने हेड कोच सहित कुल 9 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। वहीं बॉलिंग, बैटिंग के साथ फिल्डिंग के लिए 2-2 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन सभी पदों के लिए उम्र सीमा भी 60 साल रखी गई है। बता दें कि मौजूदा वक्त में एनसीए में बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर और शिव सुंदर दास एनसीए हैं। जबकि गेंदबाजी की कोचिंग सुब्रतो बनर्जी देते हैं। हेड ऑफ क्रिकेट एजुकेशन के पद पर सुजीत सोमसुंदर नियुक्त हैं। तो एनसीए के प्रमुख पद पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ काबिज हैं। भारतीय बोर्ड के आवेदन मांगने के बाद इन सभी पदाधिकारियों ने अपने पदों के लिए दोबारा आवेदन किया है। यहीं नहीं एनसीए प्रमुख के लिए राहुल द्रविड़ फिलहाल इकलौते आवेदक हैं उनके अलावा किसी ने भी इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है।
बता दें कि हाल ही में राहुल द्रविड़ ने भारतीय बी टीम के श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कोचिंग संभाली थी। उसके बाद लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य हेड कोच के लिए द्रविड़ का नाम सामने आ रहा था। लेकिन द्रविड़ ने इस पद के लिए मना कर दिया और एनसीए के प्रमुख पद के लिए दोबारा आवेदन किया है।