BCCI कोरोना वायरस को लेकर कर रहा है जागरूक, देखिए कैसे
Coronavirus : सौरव गांगुली ने देश में लॉकडाउन के दौरान समस्या का सामना कर रहे गरीबों के लिए 50 लाख रुपये के चांवल देने का एलान किया था, वहीं शिखर धवन ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में डोनेशन दिया है, और अन्य लोगों से भी क्षमता अनुसार डोनेशन देने की अपील की है।;
Coronavirus : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरा भारत मानो रुक सा गया हो, नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी राज्यों ने इसे प्रदेश में सख्ती से लागू किया है। आज सिर्फ कोरोना वायरस को लेकर ही चर्चा हो रही है क्योंकि कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में लाखों लोगो को अपनी जकड़ में ले चूका है, वहीं अब तक हजारों लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। कोरोना वायरस की अभी तक कोई खास दवा नहीं नहीं बन पाई है, जो इस महामारी को और भी गंभीर बनाता है। कोरोना वायरस की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में पहली बार पूरी तरह रेल सेवा रोक दी गई है, वहीं घरेलु उड़ाने भी बंद है। पुरे देश में एक साथ लॉकडाउन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में साफ कर चुके हैं कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे बेहतर उपाए सोशल डिस्टेंसिंग है, और ऐसा नहीं करने पर वो लोग भी इसकी गिरफ्त में आ सकते हैं जो फिट है और रोजाना एक्सरसाइज करते हैं। भारत में कोरोना वायरस के कारण सभी तरह की स्पोर्ट्स लीग स्थगित या रद्द की जा चुकी है। बीसीसीआई ने अब अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स की फोटो शेयर कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के टिप्स दे रहा है।
Ensure you have a clean and safe pair of hands🧤 pic.twitter.com/g2y1A6E5fu
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने देश में लॉकडाउन के दौरान समस्या का सामना कर रहे गरीबों के लिए 50 लाख रुपये के चांवल देने का एलान किया था, वहीं शिखर धवन ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में डोनेशन दिया है, और अन्य लोगों से भी क्षमता अनुसार डोनेशन देने की अपील की है।
If you HAVE to get out, maintain distance ⬅️➡️ pic.twitter.com/0EVcwlGntX
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
Emerge victorious together 💪 pic.twitter.com/ozzUhCheEy— BCCI (@BCCI) March 26, 2020Ensure you have a clean and safe pair of hands🧤 pic.twitter.com/g2y1A6E5fu
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020