Ind vs Aus Series के साथ BCCI की मीटिंग में होगी इन अहम मुद्दों पर चर्चा
India Vs Australia 2020 : 17 अक्टूबर को बीसीसीआई की होने वाली मीटिंग में भारत में खेली जाने वाली घरेलु सीरीज पर भी चर्चा होगी, और फैसले लिए जा सकते हैं कि डोमेस्टिक टूर्नामेंट का आयोजन कब और किस तरह से शुरू किया जा सकता है।;
कोरोनावायरस के कारण कई महीनों तक क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित रहे, जिसके बाद इंग्लैंड में द्विपक्षीय सीरीज के साथ क्रिकेट शुरू हुआ और अब लगभग हर बड़े देश में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। भारत में खेली जाने वाली टी 20 क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 का आयोजन भी शुरू हो चुका है, और अब तक खेले गए सभी मैचों का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ है।
भारतीय क्रिकेट टीम अब इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी तैयार है, और इसी कड़ी में भारत इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। खबर के अनुसार बीसीसीआई इसी महीने की 17 तारीख को मीटिंग करने जा रहा है, जिसमे सीरीज से जुड़े विषयों पर चर्चा और अहम फैसले लिए जाएंगे।
भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट पर भी होगी चर्चा
17 अक्टूबर को बीसीसीआई की होने वाली मीटिंग में भारत में खेली जाने वाली घरेलु सीरीज पर भी चर्चा होगी, और फैसले लिए जा सकते हैं कि डोमेस्टिक टूर्नामेंट का आयोजन कब और किस तरह से शुरू किया जा सकता है।
इससे पहले बीसीसीआई ने डोमेस्टिक क्रिकेट का शेड्यूल जारी किया था लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजन को शुरू नहीं करने का फैसला लिया गया था।