मेलबर्न स्टार्स में कोरोना का कहर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोविड पॉजिटिव

बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मौजूदा वक्त में बिग बैश लीग का हिस्सा थे।;

Update: 2022-01-05 06:29 GMT

खेल। पूरी दुनिया पर एक बार फिर से कोरोना का साया मंडरा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। मौजूदा वक्त में बिग बैश लीग (Big Bash League) का हिस्सा थे।

इसकी पुष्टि बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने की है। टीम ने कहा कि सोमवार की रात को उनका एंटीजन टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, मैक्सवेल अभी आइसोलेशन में हैं।

मेलबर्न स्टार्स में कोरोना के कारण पहले ही कहर बरपा हुआ है। इस दौरान टीम में एक दर्ज खिलाड़ी और स्टाफ पहले ही इस वायरस की चपेट में हैं। जिस कारण टीम को प्लेइंग इलेवन में कई नए खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा।

बता दें कि बीबीएल में इससे पहले भी कोरोना से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं, सिर्फ बीबीएल ही नहीं बल्कि एशेज सीरीज में भी कुछ खिलाड़ी, स्टाफ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

भारत में भी कोरोना का असर

गौरतलब है कि कोरोना की ताजा लहर के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी समेत कई बड़े टूर्नामेंट्स को कुछ समय के लिए टालने का फैसला लिया है। इन टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, महिला टी20 लीग को अभी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जनवरी में ही होनी थी। जबकि महिला टी20 लीग का आयोजन फरवरी में होना था।

Tags:    

Similar News