MS Dhoni को 2024 में लड़ना चाहिए लोकसभा चुनाव- बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था, जिसमे न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। एमएस धोनी तभी से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे, वहीं उनके करीबियों ने बताया था कि अब धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट कभी नहीं खेलेंगे।;

Update: 2020-08-16 10:16 GMT

भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, तभी से लोग उनके भविष्य को लेकर अपने अपने कयास लगा रहे हैं। किसी को लगता है कि एमएस धोनी रिटायरमेंट के बाद कोचिंग करेंगे, तो किसी ने आशंका जताई कि अब वह जैविक खेती पर अपना ध्यान लगाएंगे। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी एमएस धोनी के भविष्य पर अपनी राय रखी है, उन्होंने एमएस धोनी को इलेक्शन लड़ने की सलाह दी है।

2024 आम चुनाव लड़ें एमएस धोनी - सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा- एमएस धोनी क्रिकेट से सन्यास ले रही है, हर चीज से नहीं। एमएस धोनी का दृढ़ संकल्प, उनकी शक्ति, उनका नेतृत्व जो उन्होंने क्रिकेट में साबित किया है, वह जनता के लिए भी काम आना चाहिए। उन्हें (एमएस धोनी) 2024 में होने वाले आम चुनाव में लड़ना चाहिए।

हालांकि स्वामी ने इस बात का उल्लेख नहीं किया कि उन्हें बीजेपी की ओर से लड़ना चाहिए। खैर एमएस धोनी को कभी भी पॉलिटिक्स विवादों पर अपनी राय रखते हुए नहीं देखा गया है, और न ही उन्होंने कभी किसी एक पार्टी के समर्थन में कुछ कहा। एमएस धोनी के अब तक के करियर को देखते हुए तो शायद ही लगता है कि वह किसी तरह के चुनाव लड़ने के इच्छुक होंगे। 

1 साल बाद धोनी ने लिया सन्यास

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था, जिसमे न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। एमएस धोनी तभी से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे, वहीं उनके करीबियों ने बताया था कि अब धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट कभी नहीं खेलेंगे।

पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा कई बार इस बात को बता चुके थे, कि एमएस धोनी अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। करीब 1 साल बाद एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी।  

Tags:    

Similar News