Coronavirus: क्रिकेट पर आधारित जर्सी मूवी इस साल के लिए टल सकती है

Jersey Movie : शाहिद कपूर ने अपने किरदार के रूप में एक फोटो शेयर किया, और कैप्शन में लिखा- जर्सी मूवी के सेट को याद करता हूं। क्रिकेट पर आधारित शाहिद कपूर की मूवी जर्सी की रिलीज डेट भी मुमकिन है कि आगे बढ़ाई जाए, क्योंकि अभी मूवी की शूटिंग पूरी भी नहीं हुई है;

Update: 2020-05-11 11:39 GMT

भारत में कोरोनावायरस के चलते 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है, जो पिछले करीब 2 महीने से जारी है। लॉकडाउन के दौरान भारत में सभी बड़े छोटे प्रोजेक्ट रोकने पड़े थे, इसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत भी प्रभावित हुआ है। सभी शूटिंग को कैंसिल कर फिल्म जगत से जुड़े लोग इस समय घरों पर ही सारा समय बिता रहे हैं, और इस दौरान रिलीज होने वाली मूवीज की डेट भी आगे बढ़ा दिया गया है, ऐसे में आने वाले समय भी रिलीज होने वाली मूवी को लेकर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। क्रिकेट पर आधारित शाहिद कपूर की मूवी जर्सी की रिलीज डेट भी मुमकिन है कि आगे बढ़ाई जाए, क्योंकि अभी मूवी की शूटिंग पूरी भी नहीं हुई है!

शाहिद कपूर को सता रही है सेट की याद

जर्सी मूवी में बतौर क्रिकेटर दिखाई देंगे शाहिद कपूर, शाहिद कपूर इस रोल के लिए काफी मेहनत भी कर रहे थे। शाहिद कपूर क्रिकेट खेल रहे थे, और खूब पसीना बहा रहे थे। इस मूवी की शूटिंग शुरू भी हो चुकी थी, हालांकि इस बारे में अभी नहीं कहा जा सकता कि मूवी की कितनी शूटिंग बची हुई है। आज सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर ने अपने किरदार के रूप में एक फोटो शेयर किया, और कैप्शन में लिखा- जर्सी मूवी के सेट को याद करता हूं। 

तमिल मूवी का रीमेक है जर्सी

आपको बता दें कि जर्सी मूवी तमिल मूवी का रीमेक है। शाहिद कपूर की जर्सी मूवी की रिलीज डेट इस साल 28 अगस्त है। लेकिन कोरोनावायरस को लेकर जो देश में स्थिति बनी हुई है, उससे लगता नहीं है कि ये मूवी तय डेट पर रिलीज हो सकेगी। इसके आलावा क्रिकेट पर ही आधारित एक और मूवी की रिलीज डेट बढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित रणवीर सिंह की मूवी '83' की। 

Tags:    

Similar News