सुरेश रैना अब भारतीय टीम में नहीं खेल सकते, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने कही ये बात

Suresh Raina : ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुरेश रैना के बारे में बात करते हुए कहा - सुरेश रैना क्रिकेट जगत में अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, दुनिया भर में महान फील्डर्स के रूप में उनको पहचाना जाता है लेकिन वर्तमान की स्थिति को देखते हुए उनका टीम में वापसी करना मुश्किल है।;

Update: 2020-07-27 08:10 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना एक शानदार क्रिकेटर हैं, और कई अहम मौकों पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई है। सुरेश रैना भारतीय टीम के साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं, वह आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं।

सुरेश रैना बैट के साथ गेंद और फील्डिंग में भी अपना योगदान देते हैं, लेकिन फिलहाल सुरेश रैना अपनी टीम में वापसी को तलाश रहे हैं। इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सुरेश रैना अब भारतीय [टीम में वापसी करेंगे।

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुरेश रैना के बारे में बात करते हुए कहा - सुरेश रैना क्रिकेट जगत में अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, दुनिया भर में महान फील्डर्स के रूप में उनको पहचाना जाता है लेकिन वर्तमान की स्थिति को देखते हुए उनका टीम में वापसी करना मुश्किल है। 

सुरेश रैना का रोल नहीं बचा - ब्रैड हॉग

ब्रैड हॉग ने कहा कि सुरेश रैना भारतीय टीम में तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, और अब इस पोजीशन पर भारतीय टीम में क्रमश विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बैटिंग करते हैं। हॉग ने कहा कि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने प्रभावित खेल दिखाया है। हॉग ने आगे कहा मुझे लगता है निचले क्रम पर सुरेश रैना बल्लेबाजी नहीं कर सकते, इसलिए अब उनका रोल भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं बचा है। हालांकि उन्होंने कहा कि शिखर धवन को बाहर करके सुरेश रैना को खिलाया जा सकता है लेकिन ये थोड़ा मुश्किल है।

जानिए वजह Also Read - एलिसे पेरी के पति से अलग होने के बाद ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर को लेकर बना मजाक!

सुरेश रैना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई 2018 और आखिरी टी20 मैच 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। सुरेश रैना ने 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले हैं, इनमे क्रमश 5615 और 1604 रन बनाए हैं। 


Tags:    

Similar News