IPL 2020: चेन्नई और दिल्ली टीम के विदेशी खिलाड़ी पहुंचे यूएई, अभी नहीं कर सकेंगे अभ्यास
IPL 2020 Foreign Players : यूएई में सभी टीमों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी क्वारंटाइन पीरियड पर है। दरअसल उनके 2 क्रिकेटर (दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 11 स्टाफ के सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं।;
आईपीएल 2020 का महीना शुरू हो गया है, इसी महीने की 19 तारीख से यूएई में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2020 की सभी टीमें यूएई में करीब 10 दिन पहले ही पहुंच चुकी है, और आउटडोर अभ्यास शुरू कर चुकी है। आईपीएल 2020 के विदेशी खिलाड़ी भी यूएई में आउटडोर अभ्यास शुरू कर चुके हैं, वहीं कई प्लेयर्स का अभी आना बाकी है।
मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल फाफ डुप्लेसिस और लुंगी नीडी यूएई पहुंचे हैं, वहीं उनके साथ साउथ अफ्रीका के ही कागिसो रबाडा भी पहुंचे हैं। कागिसो रबाडा आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है। कागिसो रबाडा और सीएसके के लुंगी नीडी और फाफ डुप्लेसिस 6 दिनों के जरुरी क्वारंटाइन पीरियड को आज से शुरू करेंगे।
6 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड पर रहेंगे सभी प्लेयर्स
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी समेत सभी खिलाड़ी यूएई में 6 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करेंगे, इस दौरान सभी खिलाड़ियों के 3-3 टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। सभी टेस्ट में क्लियर होने के पश्चात् ही ये खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू करेंगे।
Also Read - इंग्लैंड ने जारी की अपनी टीम लिस्ट, बाहर हुए खिलाड़ी जल्द हो सकेंगे IPL में शामिल
Early morning glories from the Rainbow Nation! #StartTheWhistles #HomeSweetDen 🦁💛 pic.twitter.com/fGOtgJ1LIN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 1, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स का अभ्यास 5 सितम्बर
यूएई में सभी टीमों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी क्वारंटाइन पीरियड पर है। दरअसल उनके 2 क्रिकेटर (दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 11 स्टाफ के सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब टीम का क्वारंटाइन पीरियड 4 सितम्बर को खत्म हो रहा है, और अब सब कुछ ठीक रहा तो टीम 5 सितम्बर से अभ्यास शुरू करेगी।