कोरोना पॉजिटिव हुआ CSK टीम में शामिल भारतीय क्रिकेटर, 10 स्टाफ के लोग भी हुए संक्रमित
CSK Team 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स टीम का वो मेंबर दुबई में पहुंचने के बाद हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, और टीम ने निर्णय लिया कि टीम अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करेगी।;
आईपीएल 2020 की सबसे चर्चित टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपना क्वारंटाइन बढ़ा लिया है, खबर आई है कि इसके पीछे का कारण टीम के एक खिलाड़ी का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 भारतीय क्रिकेटर समेत कम से कम 10 सपोर्ट स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
अब टीम के सभी सदस्यों का क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया गया है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए भारतीय क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर के नाम की पुष्टि नहीं की गई है।
दुबई पहुंचने के बाद हुआ कोरोना पॉजिटिव
खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी और मेंबर्स दुबई में पहुंचने के बाद हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, और टीम ने इस स्थिति में बने नियमों का पालन सख्ती से किया है। खबर के मुताबिक सीएसके टीम ने अब तक यूएई में स्टाफ और प्लेयर्स के 4 टेस्ट किए हैं।
19 सितम्बर से शुरू होना है आईपीएल
यूएई में आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितम्बर से होनी है, और टीमें यूएई पहुंच चुकी है। आईपीएल से पहले इस तरह प्लेयर और स्टाफ मेंबर का कोरोना पॉजिटिव होना आयोजकों के लिए चिंता का विषय जरूर बन गया होगा।