Tushar Deshpande Marriage: CSK के तुषार देशपांडे ने गर्लफ्रेंड नाभा संग रचाई शादी, देखें तस्वीरें
Tushar Deshpande Married: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की शादी के बाद अब चेन्नई (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) भी वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। आईपीएल (IPL) 2023 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब तुषार देशपांडे ने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है। तुषार देशपांडे ने अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड नाभा गद्दमवार से शादी रचाई है। उनकी शादी की विवाह के पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।;
Tushar Deshpande Married: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के शादी करने बाद अब चेन्नई (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) भी वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब तुषार देशपांडे ने अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत की है। तुषार देशपांडे ने अपनी बचपन की दोस्त (Childhood Friend) और गर्लफ्रेंड (Girlfriend) नाभा गद्दमवार (Nabha Gaddamwar) से शादी रचाई है। उनकी शादी की पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं।
शिवम दुबे पत्नी अंजुम खान संग शादी में पहुंचे
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) भी तुषार देशपांडे की शादी में मौजूद थे। शिवम दूबे अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ तुषार देशपांडे की शादी में पहुंचे थे। शिवम दुबे और अंजुम खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते हैं कि स्टेज पर शिवम दूबे अपनी पत्नी अंजुम खान के साथ तुषार देशपांडे के साथ में खड़े हैं। इससे पहले तुषार देशपांडे ने अपनी सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया था कि नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल क्रश से अब उनकी मंगेतर बन गई हैं। हालांकि, अब दोनों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। आईपीएल 2023 के कई मैचों के दौरान नाभा तुषार देशपांडे को सपोर्ट करने भी आती थीं।
पेशे से पेंटर-डिजाइनर हैं नाभा गद्दमवार
नाभा गद्दमवार एक पेशेवर पेंटर हैं। इसके साथ नाभा गिफ्ट्स डिजाइनर भी हैं । नाभा गद्दमवार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पेंटिंग्स और गिफ्ट्स डिजाइन की पिक्चर्स भी शेयर करती रहती हैं। चेन्नई के लिए सबसे सफल गेंदबाज आईपीएल 2023 के सीजन में चेन्नई की ओर तुषार ने सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। तुषार ने आईपीएल 2023 के सीजन में 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 9.92 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। CSK ने तुषार को नीलामी के दौरान 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। तुषार ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल करियर के दौरान तुषार देशपांडे ने 23 मैचों में 32.76 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान तुषार ने 10.13 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इसके कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने महाराष्ट्र की महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी की थी।