IND vs SA: इन 5 भारतीय बल्लेबाजों के सामने कमजोर पड़ी है अफ्रीकी टीम, यहां जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका सरजमीं पर आज तक कोई टेस्ट सीरीज (Test Series) नहीं जीत पाई है। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है।;

Update: 2021-12-24 07:33 GMT

खेल। भारतीय टीम (Indian team) इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। जिसका पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा। बता दी कि, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका सरजमीं पर आज तक कोई टेस्ट सीरीज (Test Series) नहीं जीत पाई है। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। मौजूदा भारतीय टीम में ऐसे 2 दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले अफ्रीकी दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की। वहीं शीर्ष 5 बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम भी मौजूदा है। आइए जाने टॉप 5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन-

1. चेतेश्वर पुजारा


साल 2013 में अफ्रीका दौरे टीम इंडिया के साथ दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी गए थे। इस दौरे पर भारतीय टीम ने अपना पहला वाइट बॉल मुकाबला 18 दिसंबर को जोहानेसबर्ग में खेला था। इस मुकाबले की पारी में पुजारा सिर्फ 25 रन ही आउट हो गए। हालांकि, दूसरी पारी में उनकी ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें पुजारा ने 270 गेंदें पर 153 रनों की पारी खेली।

2. विराट कोहली


अगर कोहली की बात करें तो उनका बल्ला भी अफ्रीका में जमकर बोला है। साल 2013 में अफ्रीका दौरे पर खेले गए पहले मुकाबले में रन मशीन कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। उस दौरान खेले गए मुकाबले में भारत की स्थिति बेहद खराब थी। महज 24 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कोहली ने पारी को संभाला। उन्होंने 181 बॉल पर 119 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही इसी मुकाबले की दूसरी पारी में कोहली ने 96 रन बनाए जबकि पुजारा ने शतक जड़ा था।

3. राहुल द्रविड़


भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1996-97 में शानदार बल्लेबाजी की थी। उस दौरान द्रविड़ ने सीरीज के अंतिम मुकाबले में 362 गेंदों पर 148 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 410 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि बाद में यह मुकाबला ड्रॉ रहा।

4. वीवीएस लक्ष्मण


साल 2010 के साउथ अफ्रीका दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार पारी खेलते हुए मेजबान टीम पर भारी पड़ गए। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 96 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्मण ने मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 38 रन ही बनाए, लेकिन दूसरी पारी में 96 रनों की पारी खेली और इस पारी की ही बदौलत भारत ने 303 रनों का लक्ष्य देकर अफ्रीका को इस मुकाबले में हरा दिया।

5. सौरव गांगुली


बीसीसीआई के प्रमुख और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने साल 2006 में अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मुकाबले में नाबाद 51 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। गांगुली की यह अहम पारी उस वक्त आई थी, जब ग्रेग चैपल के कोच बनने के बाद गांगुली को कप्तानी पद से हटा दिया गया था। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में गांगुली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था। भारत ने इस मुकाबले को 123 रन जीता था।

Tags:    

Similar News