Chris Gayle Retirement: क्रिस गेल ने संन्यास को लेकर बदला प्लान, बताया कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच
Chris Gayle Retirement: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने संन्यास को लेकर अपना मन बदल लिया है। 39 वर्षीय गेल ने पिछले महीने कहा था कि वह विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन वर्ल्ड कप 2019 में भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने मन बदल लिया है।;
Chris Gayle Retirement
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने संन्यास को लेकर अपना मन बदल लिया है। अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टेस्ट सीरीज के बाद क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे। इससे पहले 39 वर्षीय गेल ने पिछले महीने कहा था कि वह विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन वर्ल्ड कप 2019 में भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने मन बदल लिया है। उम्मीद की जा रही है कि 30 अगस्त से भारत के खिलाफ जमैका में उनके घरेलू मैदान किंग्सटन में शुरू होने वाला टेस्ट क्रिस गेल का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।
संन्यास को लेकर क्रिस गेल ने कहा
भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा कि अभी यह खत्म नहीं हुआ है, अभी मुझे कुछ और मैच खेलने हैं। शायद एक सीरीज और खेल सकता हूं। कौन जानता है, क्या पता ऐसा हो जाए। मेरी योजना वर्ल्ड कप के बाद की थी। मैं भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेल सकता हूं और शायद मैं निश्चित रूप से भारत के खिलाफ वनडे भी खेलूंगा। मैं टी20 नहीं खेलूंगा, वर्ल्ड कप के बाद मेरी यही योजना है।
Chris Gayle, West Indies Cricketer: My plans after the World Cup? I may play a Test match against India and then I will definitely play the ODIs against India. I won't play the T20s. That's my plan after the World Cup. #CWC19 pic.twitter.com/ShfzYEi49l
— ANI (@ANI) June 26, 2019
क्रिस गेल का करियर
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की ओर खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों में 42.19 की औसत से 7215 रन बनाए हैं। जबकि 294 एकदिवसीय मैचों में गेल ने 10345 रन बनाए। इसके अलावे 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 1627 रन बनाए। टेस्ट मैचों में क्रिस गेल के नाम दो तिहरे शतक हैं, एकदिवसीय मैचों में एक दोहरा शतक है और विश्व टी20 मैच में पहला शतक बनाने का गौरव भी है।
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे में तीन टी20, तीन एकदिवसीय मैच और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेलेगी। 3 और 4 अगस्त को फ्लोरिडा में दो टी20 खेल होंगे, उसके बाद गुयाना में तीसरा मैच होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज 8 अगस्त से गुयाना में शुरू होगी। टेस्ट 22 अगस्त से 3 सितंबर तक होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App